कृषि ग्रामीण मजदूर संघ ने उठाई बसंती स्व सहायता समूह के जांच की मांग। चोपना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नूतनडांगा में बसंती स्व सहायता समूह जो विगत कुछ वर्षों से धान खरीदी का कार्य कर रही है समिति के कुछ सदस्यों का कहना है कि समिति में शुरू से ही मनमानी की जाती है समिति के किसी बैठक में पूरे सदस्यों को आमंत्रित नहीं किया जाता नहीं उन्हें बैठक की जानकारी भी नही दी जाती है
यहां तक की बैठक के प्रस्ताव रजिस्टर में उन सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर भी कर दिए जाते हैं ग्रामवासी एवं समिति के बाकी सदस्य लगातार समिति को भंग करने की मांग कर रहे हैं परंतु जिला कलेक्टर को समिति के सदस्यों द्वारा पत्र देने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई अब संगठन के द्वारा जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर समिति के कार्यों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाने की मांग की गई है
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिला सह मंत्री हरिओम कुशवाहा संभाग संयोजक अखिल भारतीय कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ आजादी लाल कुशवाहा जिला महामंत्री अनिलचंद्र सना उपाध्यक्ष अमल मंडल, बसंती स्व सहायता समूह के सदस्य लक्ष्मी मंडल ,कल्पना गोलदार ,संध्या मंडल ,मोनिका विश्वास ,सहित संगठन के अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे