बैतूल जिले में बड़ी कार्यवाही 23 कर्मचारियों पर निलंबन की गाज
हायर सेकेंडरी परीक्षा में नकल का मामला आया सामने
जिला शिक्षा अधिकारी, बैतूल, सोमवार, दिनांक 06 मार्च 2023 को कक्षा 12 वीं के प्रश्न पत्र में जिला स्तरीय उड़नदस्ता द्वारा परीक्षा केंद्र शासकीय उमावि प्रभुढाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
नियमानुसार, मोबाइल सील्ड न किए जाने, संबंधित शालाओं के शिक्षकों की केंद्र पर उपस्थिति, 100 मीटर की परिधि में अनधिकृत शिक्षक शिक्षकों की उपस्थिति में नकल कराने के प्रयास परिलक्षित होने इत्यादि अनियमितता पाए जाने पर कलेक्टर महोदय द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए 23 लोक सेवकों के निलंबन की कार्यवाही के निर्देश दिए गए,
जिनमें से 01 हाई स्कूल प्राचार्य, 03 उमावि शिक्षक के निलंबन के प्रस्ताव आयुक्त महोदय की ओर प्रस्तावित कर दिए गए हैं । 10 प्राथमिक शिक्षक 5 माध्यमिक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
01 संविदा शाला शिक्षक, 01 एक दैनिक वेतन भोगी भ्रत्य की सेवाएं समाप्त करने की कार्यवाही आरंभ की गई है। इस प्रकार की कार्यवाही की नौबत न आए, इसीलिए बार-बार आप सभी को निवेदन करने, समझाइस देने के भरसक प्रयास किए गए,
Betul ghoradongri news _ महिलाओं एवं बालिकाओं की हुई कुर्सी दौड़ आकर्षक रंगोली बनाई
शेष बचे हुए परीक्षा प्रश्न पत्रों के दौरान पूरी सजगता, गंभीरता से सौपे गए दायित्व का पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन करें ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो।