विधायक ने पकड़े बच्चे के गाल

 

प्रवीण अग्रवाल

एक जनप्रतिनिधि और जनता के बीच कितना अपनत्व भरा रिश्ता हो सकता है यह आज घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला जब आमला सारणी क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे उमरी गांव में फूड प्वाइजनिंग के कारण बीमार हुए बच्चों को देखने घोड़ाडोंगरी अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने जहां भाजपा नेता विशाल बत्रा से घटना के संदर्भ में और अधिक विस्तार से जानकारी ली। वही बीआरसी पी सी बोस भी इस मामले की पूरी जानकारी ली । बीएमओ डॉ संजीव शर्मा से बच्चो के स्वास्थ्य की जानकारी ली। वही एक बच्चे के गाल पर प्यार से हाथ लगाकर पूछा कि सुई लगी क्या और उसकी मम्मी ने भी हंसते हुए बताया कि बोतल लगी है उन्होंने एक बच्ची से यह भी पूछा कि उसे खाने में क्या खराब लगा जिससे पता चल सके कि किस चीज में खराबी थी । जिसके कारण यह घटना घटी ।वही बच्चों के पालकों से भी चर्चा की और उन्हें बताया कि अब घबराने की कोई बात नहीं है सब बच्चे खतरे से बाहर हैं साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें जैसे ही जानकारी मिली है वैसे तुरंत ही घोड़ाडोंगरी के भाजपा नेता विशाल बत्रा को तुरंत ही भेज दिया था कि वह इस मामले पर नजर रखें और जितनी हो सके मदद करें। एक जनप्रतिनिधि का इस तरह से मुसीबत के समय जनता के साथ खड़ा होना से लोगों को बहुत खुशी हुई और उन्होंने भी मुस्कुराकर अपने विधायक का स्वागत किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.