कमलनाथ जी के द्वारा “राहुल कमलनाथ संदेश यात्रा” को झंडी दिखा कर भोपाल से रवाना किया गया
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 8878054839
_______________________
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री पवन पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके यात्रा के बिषय में जानकारी दी है कि
इस यात्रा के माध्यम से आदरणीय श्री राहुल गाँधी जी की “भारत जोड़ो यात्रा” तथा 15 महीने की कमलनाथ सरकार के जन हितैषी कार्यो के संदेशो को लेकर मै साथियों सहित आप सभी के बीच, आप सभी के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन हेतु आ रहा हूँ I यह यात्रा सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में 6200 किलोमीटर की होगी जिसमे 1464 किलोमीटर की पदयात्रा शामिल रहेगी I
संविधान की रक्षा, देश में बढ़ रही भुखमरी, महगाई, बेरोजगारी, किसान, मजदूरो एवं आप जनता पर हो रहे अत्याचार व समाज में व्याप्त नफरत और डर के खिलाफ हमारा एक प्रयास….. आज भाजपा सरकार के द्वारा जनता की समस्याओ की अनदेखी की जा रही है I ऐसे कई मुद्दे है जिन पर संसद में बहस करने की आवश्यकता है लेकिन भाजपा सरकार ने जनप्रतिनिधियों का यह अधिकार भी समाप्त कर दिया है I
इसीलिए ऐसे समय में आम आदमी की आवाज़, हम सबके नेता माननीय श्री राहुल गाँधी जी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय मल्लिकार्जुन खड्गे जी, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय कमलनाथ जी की मंशानुसार तथा माननीय श्री राजमणि पटेल सांसद राज्यसभा जी के निर्देशानुसार “राहुल कमलनाथ संदेश यात्रा” ले कर आ रहे है I इस यात्रा में जनता की सीधे भागेदारी रहेगी एवं खुले रूप से विचार विमर्श होगा I साथ ही भाजपा के झूठ और फरेब को जनता के सामने रख कर जनता के सुझाव के अनुसार संवैधानिक तरीके से संघर्ष जारी रहेगा I
इस यात्रा में आप सभी का सहयोग अमूल्य है I ज्यादा से ज्यादा लोगो तक इस यात्रा के संदेश को पहुचा कर इस यात्रा में शामिल होने के विनम्र आग्रह किया गया है।