Bhopal : आजाद समाज पार्टी के श्री विलास वल्ले के नेतृत्व में आज ज्ञापन कलेक्टर भोपाल को देगें
प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी के श्री विलास वल्ले के नेतृत्व में आज ज्ञापन कलेक्टर भोपाल को देगें शामिल होने की गई अपील
_________________________
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 8878054839
_________________________
भोपाल ।
आजाद समाज पार्टी कांशीराम के लिए भोपाल उपाध्यक्ष श्री विलास वल्ले और सभी लोगों ने ज्ञापन सौपने हेतु सभी साथियों को आमंत्रित किया है। जिसमें सभी बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी के अनुयायियों को कलेक्ट्रेट भोपाल पहुंचे। तथा संविधान निर्माता पूज्यनीय बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी का अपमान करने वाले प्राचार्य पर सक्त कार्यवाही होने के लिये ज्ञापन सौंपा जाएगा।
अतः अधिक से अधिक संख्या में पहूँचने की अपील की गई है।
आप सभी सम्मानित साथियों को सूचित किया जाता है की जवाहर नवोदय विद्यालय बाड़ी के प्राचार्य द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर जी एवं भारतीय संविधान का अपमान किया गया है । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है ।
उक्त संबंध में आने बाली 29 नवंबर 2022 दिन मंगल वार को समय 2 बजे महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर महोदय के द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा । एफ.आई.आर करने की मांग की जाएगी ।
ताकि ऐसी मानसिकता के लोगो को सबक मिल सके ।
अतः आप सभी बुद्धिजीवी वरिष्ठ जनो युवा साथियों से निवेदन है कि आप अधिक से अधिक संख्या में 29नवंबर को 2 बजे समय का ध्यान रखते हुए जिला मुख्यालय भोपाल पर ज्ञापन व प्रदर्शन हैं आप सभी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे
ओर इस मान सम्मान की लड़ाई को मजबूत करे।
हमारे महापुरषों का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
मान सम्मान की लड़ाई में न्यौता नहीं भेजा जाता जिसका जमीर जिंदा होता है ओ स्वयंम चल आता है ।