बैतूल जिले के सारणी क्षेत्र में आज एक ऐसी घटना हुई जिसमें पिता की मौत होने पर दो मासूम बेटियों ने अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया और फिर उनका अंतिम संस्कार भी किया।
यह घटना देखकर हर व्यक्ति का दिल दहल उठा ।
नगर पालिका सारणी क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 अंबेडकर नगर पाथाखेड़ा में रहने वाले सोनू चौहान का आज निधन हो गया। पड़ोसियों ने बताया कि सोनू की दो बेटियां हैं और उसकी पत्नी भी उसे कईं वर्ष पहले छोड़कर चली गई।सोनू राजमिस्त्री का कार्य करता था और कुछ दिनों से स्वास्थ्य खराब होने के बाद आज अचानक सुबह 11बजे के लगभग सोनू का निधन हो गया।
इस घटना से घर में मौजूद दो मासूम बच्चियां पलक 12 वर्ष और नंदिनी 16 वर्ष सहम से गए। जब पड़ोसियों को इस घटना का पता चला तो उन्होंने दोनों बेटियों को संभाला और उन्हें समझाया कि जो होना था सो हो गया। अब आगे जो करना है वह तो करना ही होगा। पड़ोसियों ने कहा कि अगर तुम दोनों बच्चिया घबरा रही है तो हम लोग अंतिम संस्कार कर देंगे।
लेकिन इन दोनों मासूम बालिकाओं पलक और नंदिनी ने हिम्मत जुटाई और अपने पिता के अंतिम संस्कार का बीड़ा अपने सिर पर उठाया और उन्होंने पिता की अर्थी को कंधा भी दिया और फिर अंतिम संस्कार के समय पूरे विधि विधान से पिता का अंतिम संस्कार किया ।
इस घटना को देखने वाले हर व्यक्ति की आंखें नम होकर झलझला गई।