मतदाता दिवस का आयोजन शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में

*कॉलेज में मतदाता दिवस का आयोजन*
शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में आज दिनांक 25 जनवरी को 13 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विधिवत आयोजन किया गया मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के पत्रानुसार एवं अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य के संदर्भित पत्रानुसार आज महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता दिवस पर सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ देवी सिंह सिसोदिया द्वारा शपथ दिलाई गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने निष्पक्ष मतदान करने तथा अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने के लिए सच्ची शपथ ली शपथ कार्यक्रम के पश्चात मतदाता जागरूकता के संबंध में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50 छात्र छात्राओं ने सहभागिता की निबंध के पश्चात मतदाता जागरूकता पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ साहेबराव झरबड़े ने मतदान के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया कार्यक्रम प्रभारी (स्वीप )प्रो. राकेश सिसोदिया ने निर्वाचन के गठन की प्रक्रिया एवं युवाओं के वोटर आईडी बनाए जाने के संबंध में छात्रों से चर्चा की,संगोष्ठी के अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवी सिंह सिसोदिया ने संविधान में वर्णित अधिकारों का उल्लेख करते हुए छात्र छात्राओं को उनके अधिकार के विषय में बताते हुए मतदान में बढ़-चढ़कर सह गिता करने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय चौबे ने किया एवं आभार प्रदर्शन डॉ देव कृष्ण मगरदे द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रो. कौशल किशोर कुशवाहा, प्रो. खेमराज महाजन, प्रो.भूपेंद्र पाटनकर,डॉ. दामोदर झारे, मोहित भोपते, योगेश प्रजापति, डॉ.अनामिका वर्मा आकाश प्रजापति,सौरभ काकोडिया एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा

जाने : आज क्या कहती है आपकी राशि

Get real time updates directly on you device, subscribe now.