आज शनिवार को क्वार्टर फाइनल जीतकर तीसरी सेमीफाइनल पहुंचने वाली टीम बनी रेड रोज पाथाखेड़ा
फ्रेंडस क्रिकेट क्लब के तत्वधान में आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को खेला जाना है।वही शनिवार के दिन हुए 3 मैचों में पहला मैच ट्रॉफी फाइटर शाहपुर विरुद्ध रेड रोज पाथाखेड़ा के बीच हुआ पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रॉफी फाइटर शाहपुर की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 116 रनों का लक्ष्य दिया जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रेड रोज की टीम ने मैच को 8 ओवर में ही जीत लिया इस जीत में मैन ऑफ द मैच रहे रेड रोज के बल्लेबाज ताबीज जिन्होंने 28 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली जिसमें 11 गगनचुंबी छक्के लगाए ।
दिन का दूसरा मैच क्लासिक गोल्ड पाथाखेड़ा विरुद्ध पुलिस इलेवन बैतूल के बीच खेला गया एकतरफा रहे इस मुकाबले में पुलिस इलेवन की टीम ने क्लासिक गोल्ड पाथाखेड़ा को 64 रनों पर समेट दिया वही स्कोर का पीछा करते हुए लक्ष्य को 4 ओवर में ही हासिल कर लिया इस जीत में मैन ऑफ द मैच सनी रहे जिन्होंने 9 गेंदों पर 35 रनों की धुआंधार पारी खेल मैच को एकतरफा कर दिया।
दिन का तीसरा और क्वार्टर फाइनल मुकाबला रेड रोज पाथाखेड़ा विरुद्ध पुलिस इलेवन बैतूल के बीच खेला गया जिसमें पुलिस इलेवन बैतूल की टीम ने टॉस जीतकर पहले रेड रोज को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया निर्धारित 10 ओवरों में रेड रोज की टीम ने 126 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस इलेवन की टीम में शुरुआत तो बेहतरीन करी परंतु अंत होते तक मैच रेड रोज के पक्ष में चला गया इस मैच के मैन ऑफ द मैच नागपुर के खिलाड़ी मोहनीश रहे जिन्होंने रेड रोज़ की टीम से खेलते हुए 8 गेंदों पर 23 रन की धुआंधार पारी खेलने के साथ साथ 2 ओवर में 5 रन देकर तीन विकेट लिए जिसके लिए समिति के द्वारा उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
शनिवार के दिन हुए मैचों में मुख्य अतिथि अशोक राठौर ,कन्हैया राठौर,प्रितिवर्धन चतुर्वेदी, सुरेश भोरसे,संतोष अग्रवाल,फ्रेंडस क्रिकेट क्लब समिति के संरक्षक समीर पाठक समिति अध्यक्ष आनंद अग्रवाल रूपेश साहू कॉमेंटेटर दीपक धोटे नरेंद्र चोकसे ,समाजसेवी प्रवीण अग्रवाल मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ बिहारे दिनेश अतुलकर जैद राइन शिवेंद्र मालवीय ने खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वितरण किया।