रात में भी पोस्टमार्टम करने के निर्देश,पर्याप्त सुविधाओं वाले अस्पतालों में

दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पर्याप्त सुविधाओं वाले अस्पतालों में रात में भी पोस्टमार्टम करने के निर्देश

 

दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पर्याप्त सुविधाओं वाले अस्पतालों में रात में भी पोस्टमार्टम करने के निर्देश दिेये हैं। सरकार ने अस्पताल प्रबंधक को पोस्टमार्टम से संबंधित सभी संसाधनों को सुनिश्चत करने के लिए भी कहा है।

 

इस बारे में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया है कि रात के समय पोस्टमार्टम होने से परिजनों को शवों के पोस्टमार्टम के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इससे मृतकों के परिजनों को काफी सहूलियत मिलेगी। श्री सिसोदिया ने कहा है कि संदेह को दूर करने के लिए कानूनी दायरे के अंतर्गत पोस्टमार्टमों की विडियोग्राफी भी की जायेगी। हालांकि, हत्या, आत्महत्या, बलात्कार या संदेहजन मृत्यु की स्थिति में शवों का पोस्टमार्टम दिन में ही किया जायेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.