Shiksha : betul श्री अग्रसेन महाराज ग्रुप ने किया अशासकीय विद्यालय वेलफेयर सोसाइटी के नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों का सम्मान
बैतूल में आयोजित एक समारोह में अशासकीय विद्यालय वेलफेयर सोसाइटी के नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों का सम्मान श्री अग्रसेन महाराज ग्रुप ऑफ बैतूल द्वारा किया गया । शुक्रवार को माइंड आई इंटरनेशनल स्कूल मैं डायरेक्टर अनिल राठौर द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर नवनियुक्त पदाधिकारी अध्यक्ष गजेंद्र पवार ,उपाध्यक्ष देवी प्रसाद जायसवाल, सचिव रमेश धोटे ,सह सचिव राजकुमार गोहिते, कोषाध्यक्ष सुरेश दवंडे को स्मृति चिन्ह देकर श्री अग्रसेन ग्रुप द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उपाध्यक्ष देवीप्रसाद जायसवाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अशासकीय संस्थाओं के महत्व से इनकार नहीं किया जा सकता ।आज देखा जाए तो निजी स्कूलों की शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान है। अधिकांश पालक अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं क्योंकि निजी स्कूलों द्वारा बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है। जिसके कारण शिक्षा के क्षेत्र में निजी स्कूलों का अपना महत्व है।