बैतूल/सारनी
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन द्वारा बनाया गया माहा परिनिर्वाण (निधन) दिवस ।
अंतरराष्ट्रीय मानव सुरक्षा संगठन ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं मोमबत्ती जलाकर माहा परी निर्वाण दिवस मनाया !
संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अंबेडकर जी प्रतिमा को माला पहना कर श्रद्धांजलि दी।
जिला अध्यक्ष सतीश बौरासी ने कहा
कि भारत संविधान के निर्माता शोषितों के मसीहा थे। 6 दिसंबर 1956 को उनका माहा परिनिर्वाण (निधन) हुआ था। जिसे उनके अनुयाई काला दिवस के रूप में मनाते हैं। क्योंकि उन्होंने अपना पूरा जीवन सामाजिक न्याय स्वाभिमान एवं लोगों के लिए समर्पित किया और इसी दिन वह दुनिया से विदा हुए थे।
कार्यक्रम के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि बाबा साहब अंबेडकर के विचार से शिक्षा,समानता,और आर्थिक विकास की कुंजी माना,”शिक्षित बनो, संगठित रहो संघर्ष करो का नारा दिया।
जिला मंत्री राकेश सोनी ने कहा कि स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे को बढ़ावा देने वाले धर्म को प्राथमिकता दी!
जिलाध्यक्ष बौरासी ने कहा कि उन्होंने शिक्षा को सामाजिक और आर्थिक ,विकास की कुंजी माना ,भाईचारे को बढ़ावा देने वाले धर्म को प्राथमिकता दी, उन्होंने महिलाओं के उत्थान को समुदाय की प्रगति का पैमाना माना और जाति व्यवस्था पर करारा प्रहार किया!
और साथ ही पूरी टीम ने बाबा साहब अंबेडकर जिंदाबाद के नारे लगाए।
संगठन के जिला प्रभारी प्रभारी संजय अग्रवाल ने कहा आज हम जितनी स्वतंत्रता और सुरक्षा से हमारे देश में है । और किसी देश में नहीं ।।।।।
आज भारत में जो स्वतंत्रता एवं संविधान माना जाता है। वह बाबा साहब की वजह से है।।।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिला अध्यक्ष, सतीश बौरासी, जिला महामंत्री संतोष कैथवास, जिला, मंत्री राकेश सोनी,जिला प्रभारी संजय अग्रवाल, जिला वरिष्ठ संयोजक लोकेश कोलनकार,जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, वीरू सोनारे, जिला संयुक सचिव पवन चौरसिया , जिला सह सचिव ओमकार सिंह, जिला प्रचार मंत्री,उमेश बचले,जिला उप संगठन मंत्री,कैलाश पाटिल, तहसील महामंत्री राकेश डहेरिया ,निखिलेश गजभिए, अतुल मालवीय, अशोक कश्यप, अंबुलकर सर,कृष्णा यादव ,आदि पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे।।







