*अहिरवार समाज संघ के द्वारा 6 दिसम्बर को बाबा साहेब अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर दी जायेगी श्रद्धांजलि*

*अहिरवार समाज संघ के द्वारा 6 दिसम्बर को बाबा साहेब अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर दी जायेगी श्रद्धांजलि*
___________________________
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल
___________________________
गाडरवारा। सालीचौका पोडा़र
अहिरवार समाज के तत्वावधान में संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर जी का 69 वां महापरिनिर्वाण दिवस समारोह दिनांक 06 दिसम्बर 2025 दिन शनिवार को समय 4 बजे से सालीचौका पोडा़र तिगडा़ तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर मध्यप्रदेश में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सामाजिक लोग उपस्थित होगें।

संत रविदास जयंती आयोजन समिति के वरिष्ठ समाजसेवी विनोद मांडले ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि भारतीय संविधान के निर्माता पूज्य बाबा साहेब अम्बेडकर जी है। जिनके परिनिर्वाण दिवस पर अहिरवार समाज के सभी नागरिक एकत्रित होकर बाबा साहेब अम्बेडकर जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। तथा अवसर पर पोडा़र तिगडा़ में राज्य स्तरीय संत रविदास जी की जयंती मनाने के संबंध में अहिरवार समाज के सभी वरिष्ठ समाजसेवी, प्रबुद्ध नागरिकों और युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा संत श्री जी की जयंती मनाने के संदर्भ में रुपरेखा तैयार की जायेगी। साथ ही समाज के द्वारा जो निर्णय लिए जायेगें उसे प्रकार भव्य एवं विशाल कार्यक्रम किया जायेगा।
गौरतलब हो कि अहिरवार समाज के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी थे, जिन्होंने देश व समाज के खातिर आपनी जान कुर्बान कर अहिरवार समाज को गौरवान्वित किया था। ऐसे महान क्रांतिकारी वीर

शहीद को जातिवाद, भेदभाव करने वाले लोगों ने उन्हें शहीद का दर्जा से वंचित कर समाज को अपमानित करने का काम किया है। जिनको सम्मान दिलाने के लिए सरकार से मांग की जायेगी। वही अहिरवार समाज के महान संत मंडला वाले गुरु जी रायसेन में अपने आश्रम से समूची अहिरवार समाज में जागरूकता, चेतना पैदा कर कुरीतियों के वहिष्कार करने के लिए समाज को प्रेरित करते थे। जिनके आश्रम में गुरु जी की मूर्ति लगाने इत्यादि बहुत ही महत्वपूर्ण बाबा साहेब अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि

पर सामाजिक लोगों द्वारा परिचर्चा कर फैसले लिए जायेगें। सालीचौका, पोडा़र, आडे़गांव, डुमरिया, खैरुआ, मोपाह, सहावन, डि़गसरा, धनोरी, देतपोन, इत्यादि गांवों के अहिरवार समाज के सभी नागरिकों ने पूरी तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर की अहिरवार समाज से उक्त कार्यक्रम में पधारने की अपील की है।