“*श्री बी एस परतेती प्रदेश अध्यक्ष का दो दिवसीय भोपाल प्रवास व कार्यक्रम*
___________________________
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल
___________________________
भोपाल :- *27 नवंबर 2025 को गोंड समाज महासभा प्रदेश अध्यक्ष श्री बीएस परतेती जी भोपाल पहुंचकर सामाजिक समस्याओं एवं समाज हित के लिए मांग पत्राचार के लिए संबंधित अधिकारियों से मुलाकात किये एवं गोंड समाज महासभा भोपाल जिला संरक्षक तिरु. मुकेश मरावी जी के सुपुत्र एवं पुत्रवती को आशीर्वाद समारोह एवं रिसेप्शन के कार्यक्रम में शामिल हुए ।*
गुरुवार को श्री बीएस परतेती जी राजपत्रित अधिकारी पुलिस आवासीय परिसर लाल परेड ग्राउंड के पास भोपाल में आकर के ठहरे जहां पर श्री राजेश गोंड जी डीन पीपुल्स मेडिकल कॉलेज भोपाल उनसे मिलने आए उन्हें गोंड समाज महासभा की ओर से गोंड समाज का सामाजिक दर्शन पुस्तक भेंट किया गया । इस मौके पर श्री बीएस परतेती जी के साथ आए सहत लाल सरूते जी, संजू वाडीवा एवं अरुण परतेती जी उपस्थित रहे ।
दिन में 2:00 बजे मंत्रालय के वल्लभ भवन पहुंचकर श्री केवल राम धुर्वे जी अवर सचिव मुख्यमंत्री भोपाल जो कि प्रदेश संरक्षक हैं गोंडी भाषा संरक्षण संवर्धन प्रकोष्ठ गोंड समाज महासभा मध्य प्रदेश एवं श्री तेज सिंह उईके अनुभाग अधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय भोपाल को गोंड समाज का सामाजिक दर्शन पुस्तक भेंट किया गया । साथ ही समाज की मुख्य समस्या एवं मांगों को लेकर के पत्राचार किया गया ।
श्री केवल राम धुर्वे जी से गोंडी भाषा लिपि एवं अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा किया गया । इस अवसर पर श्री केवल राम धुर्वे जी, तेज सिंह उईके जी , श्री बीएस परतेती जी, श्री सहत लाल सरौते जी, श्री जीएस मर्सकोले जी, श्रीमती दीपशिखा ध्रुव जी, संजू वाडीवा आदि उपस्थित रहे ।
दिन में 4:00 लगभग जनजातीय कार्य विभाग कार्यालय में श्री नरेंद्र सिंह धुर्वे जी संयुक्त निदेशक वित्त विभाग म.प्र. से मुलाकात किये एवं गोंड समाज का सामाजिक दर्शन किताब भेंट किया गया । सामाजिक समस्याएं एवं मांग को लेकर के पत्राचार किया गया एवं सामाजिक विषयों पर विस्तार से चर्चा किया गया । इस अवसर पर श्री नरेंद्र सिंह धुर्वे जी, श्री बीएसस परतेती जी, जीएस मर्सकोले जी, सेहत लाल सरूते जी, एवं संजू वाडीवा उपस्थित रहे ।
*मध्यप्रदेश के जनजाति समाज की मुख्य समस्या एवं मांग महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री,आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को प्रेषित पत्राचार के विषय इस तरह से थे।*
1. प्रदेश के जनजातीय देवालय, पेनठानाओं के जीर्णोद्धार विकास के लिए राशि आबंटित किए जाने।
2. गोंडवाना कालीन ऐतिहासिक धरोहर महल, किले, बावड़ी आदि के जीर्णोद्धार व अतिक्रमण मुक्त कराने।
3. मंडला जिला मुख्यालय में स्थापित वीरांगना रानी दुर्गावती मरावी जी की प्रतिमा परिसर का सौंदर्यीकरण व अष्टधातु की प्रतिमा पुनर्स्थापित करने।
4. मध्यप्रदेश में गोंड विकास प्राधिकरण का गठन करने।
5. सिवनी जिले के अन्तर्गत धरती आबा उत्कर्ष ग्राम सिंदरादेही के पास वन विभाग परिक्षेत्र में बने तालाब का विस्तारीकरण करने।
आदि समस्याओं के निराकरण एवं मांग पत्र शामिल थे।
शाम 7:00 बजे युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संरक्षक श्री जीएस मर्सकोले एवं महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना मर्सकोले जी के निवास पर पहली बार श्री बीएस परतेती जी एवं सेहत लाल सरौते जी के पहली बार आगमन पर हल्दी चावल का तिलक कर पीला गमछा से उनका स्वागत किया गया । स्वल्पाहार के दौरान सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विषय पर विस्तार से चर्चा किया गया । इस मौके पर श्री बीएस परतेती जी, श्री सहत लाल सरोते जी, जीएस मर्सकोले जी, श्रीमती अंजना मर्सकोले जी, एवं संजू वाडीवा उपस्थित रहे ।
शाम को 9:00 बजे भोपाल संभागीय संरक्षक गोंड समाज महासभा म.प्र. श्री मुकेश मरावी जी के सुपुत्र व पुत्रवधू के आशीर्वाद समारोह एवं रिसेप्शन के कार्यक्रम में शामिल होने राज्यपाल मयूरी गार्डन, नीलबड़ भोपाल पहुंचे जहां पर गोंड समाज महासभा एवं अन्य सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों से सप्रेम मुलाकात किये । चूंकी इस कार्यक्रम में गौंड समाज महासभा के सभी पदाधिकारी गण आमंत्रित थे लगभग सभी पदाधिकारी गण इस आशीर्वाद समारोह एवं रिसेप्शन के कार्यक्रम में शामिल हुए थे । श्री मुकेश मरावी जी के सुपुत्र और पुत्रवधू को आशीर्वाद प्रदान कर परिवार को इस विवाह की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए ।
28-11-2025 को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री डॉ श्याम सिंह कुमरे के शपथ ग्रहण समारोह राजभवन भोपाल में भी शामिल हो कर बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी।
गोंड समाज महासभा के के प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एस परतेती जी के साथ में प्रदेश संरक्षक युवा प्रकोष्ठ श्री जी एस मर्सकोले प्रदेश अध्यक्ष गोंडी भाषा संरक्षण संवर्धन प्रकोष्ठ संजू वाडीवा, आजीवन सदस्य डॉ राजेश गोंड डीन पीपुल्स मेडिकल कॉलेज भोपाल,उगली सेक्टर कमेटी अध्यक्ष श्री सहत लाल सरुते उपस्थित रहे।







