*संविधान दिवस पर जन जागरूकता के रूप में मनाया गया*
___________________________
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल
___________________________
सोहागपुर। भारतीय संविधान दिवस पर ग्राम धपाडा़ में अहिरवार समाज के नागरिकों द्वारा मनाया गया। जिसमें समाज के सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ बौद्ध वंदना से सी.एल. बौद्ध एवं पिपरिया की बौद्ध गोष्ठी टीम के द्वारा वंदना से किया गया। नरसिंहपुर जिला के भीम मिशन गायक उमेश राज की गीत गायन मंडल द्वारा संविधान रचियता पूज्य बाबा साहेब अम्बेडकर जी के भारत में किये गए महान योगदान पर आधारित गीतों की प्रस्तुति देकर जन जन को संविधान के बारे में एवं बाबा साहेब अम्बेडकर जी के महान कार्यों से जागरुक किया।
समाज के वरिष्ठ समाज सेवी एडवोकेट सुदामा प्रसाद चौराहेटिया, बृजेश आर्य, धनसिंह अहिरवार, पहलवान बक्सी, अहिरवार समाज संगठन के अध्यक्ष रमेश बामने, गनेश प्रसाद अहिरवार, नारायण अहिरवार कवि, डॉ. अमान सिंह अहिरवार, लेखराम अहिरवार, पतिराम अहिरवार, धरमू मार्च, कमलेश अहिरवार शिक्षक, फागूराम अहिरवार, भागचंद अहिरवार, एवं कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी पुष्पराज पटेल इत्यादि लोगों ने संविधान दिवस पर संविधान ग्रथ पर फूल अर्पित कर बाबा साहेब अम्बेडकर, गौतम बुद्ध, संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी ने संविधान दिवस पर अपने अपने उद्बोधन दिये।
कार्यक्रम के आयोजकों ने सभी अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया। धपाडा़ के एडवोकेट हेमराज अहिरवार , सीताराम अहिरवार एवं समस्त ग्राम वासी कार्यक्रम के आयोजक थे। ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में पधारने के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में क्षेत्र की श्रीमती सुरेखा शाह ने महिला की टीम के साथ संविधान दिवस के मौके पर महिलाओं के साथ महापुरुषों के छायाचित्र पर फूल अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम में अहिरवार समाज के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार के सुपौत्र मूलचन्द मेधोनिया ने अपने उद्बोधन में संविधान दिवस की शुभकामनाएं सभी को देते हुए कहा कि हमारे वर्ग में अनेक महापुरुषों का जन्म लिया है जैसे कि बाबा साहेब अम्बेडकर जी जिनका काम न सिर्फ भारत में सराहा जाता है
बल्कि पूरे विश्व में संविधान के शिल्पकार महान विद्वान के तौर पर श्रद्धा के साथ लिया जाता है। जिन्होंने दुनिया का सबसे महान संविधान का निर्माण का भारत का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों व सामाजिक लोगों को सुल्पाहार चाय नास्ता कराया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सोहागपुर क्षेत्र के जाने माने समाज सेवी कैलाश खुराना ने किया।







