“संविधान दिवस पर संविधान निर्माता को किया याद”

“संविधान दिवस पर संविधान निर्माता को किया याद”
शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में मध्य प्रदेश शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत जारी त्रैमासिक कैलेंडर के अनुसार संचालित गतिविधियों में से आज दिनांक 26 नवंबर को भारतीय संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सर्वप्रथम संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण पूजा अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई भारतीय संविधान की चर्चा करते हुए प्राचार्य डॉ साहेबराव झरबडे ने कहा कि संविधान सभी को समानता का अधिकार दिलाता है कार्यक्रम में डॉ. ओमप्रकाश बोरकर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहब ने ऊच नीच के भेदभाव को खत्म करते हुए आज सभी को समान रूप से अधिकार प्रदान किए हैं, कार्यक्रम में बोलते हुए मीडिया सेल प्रभारी प्रो.हेमंत कुमार निरापुरे ने संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों की चर्चा करते हुए संविधान के महत्व एवं जन्म से लेकर मृत्यु तक इसकी संवैधानिक उपयोगिता के विषय में छात्र- छात्राओं को अवगत कराया,प्रो. राकेश सिसोदिया ने संविधान की महत्व पर प्रकाश डाला,कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य साहेबराव झरबडे द्वारा प्रस्तावना का वाचन किया गया संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रश्न मंच का आयोजन किया गया जिसको डॉ. देवकृष्ण मगरदे एवं डॉ. भूपेंद्र पाटनकर ने संचालित किया एवं भारतीय संविधान के अंतर्गत मौलिक अधिकार विषय पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन

डॉ. अजय कुमार चौबे ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ.अजाब खातरकर द्वारा व्यक्त किया गया कार्यक्रम में डॉ यासमीन जिया, प्रो. राकेश सिसोदिया डॉ.दामोदर झारे, डॉ खेमराज महाजन डॉ राजेश आर्य ,श्रीमती भूमिका भोपते, शोभा मगरदे, प्रकाश झरबड़े सौरभ कहार, मोहित भोपते सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।