महिला गोंड चित्रकार श्रीमती कलावती शयाम की 5 वीं पुण्यतिथि

*प्रथम अंतर्राष्ट्रीय महिला गोंड चित्रकार श्रीमती कलावती शयाम की 5 वीं पुण्यतिथि पर एस .एस. कुमरे मुख्य अतिथि के रूप में आकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये*
___________________________
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल
___________________________
भोपाल। देश दुनिया में गोंड चित्रकारी की जीवंत चित्रण प्रस्तुत करने वाली महान चित्रकार श्रीमती कलावती शयाम की पांच वी पुण्यतिथि के अवसर पर एस. एस. कुमरे आईएएस पूर्व कलेक्टर मुख्य अतिथि थे। विशेष अतिथि के रूप में जे.एस. कुसरे रिटायर प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग मध्यप्रदेश एवं राकेश परते अध्यक्ष प्रधान समाज मध्यप्रदेश ने की इस अवसर पर एस. एस. कुमरे ने कलावती शयाम के छायाचित्र पर फूल अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्य अतिथि के विशेष अतिथियों ने गोंड चित्रकार श्रीमती कलावती शयाम के जीवन पर प्रकाश डाला और मांग की है कि दुनिया में मध्यप्रदेश की गोंड चित्रकारिता के लिए अपना जीवन होम करने वाली कलाकार के नाम से सड़क, रोड व भवन आदि का नामकरण होना चाहिए।

श्रीमती कलावती शयाम की पुण्यतिथि पर अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी के पौता मूलचन्द मेधोनिया ने भी श्रीमती कलावती शयाम को नमन करते हुए सरकार से मांग की है कि गोंड चित्रकारिता को महानता व गौरव दिलाने वाली कलावती शयाम के लिए सरकार पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए। तथा सरकार उनके नाम पर गोंडी चित्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए और संस्कृति जीवित रहें। इस दिशा में सरकार विशाल गोंड चित्रकार प्रदर्शनिय केंद्र बना कर श्रीमती कलावती शयाम के परिवार को सामाजिक धरोहर को सुरक्षित हेतु सौपी जाये।

श्रीमती कलावती शयाम की पुण्यतिथि पर गोंड आदिवासी चित्रकला सामूहिक प्रदर्शनी 25 नवम्बर 2025 में भाग लेने वाले चित्रकार आनंद शयाम, संभव सिंह शयाम, ओमप्रकाश धुर्व, सरमन शयाम, भारती शयाम धुर्व, संतोष शयाम, तुलसिया धुर्व,

इत्यादि चित्रकार आदिवासी कलाकार शामिल हुई। इस अवसर पर अनेक पत्रकार, विभिन्न संगठनों के सरोकारी, एवं अधिकारियों ने आकर श्रीमती कलावती शयाम के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।