*जनजाति गौरव दिवस पखवाड़े व भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर*
*वीरांगना झलकारी बाई एवं अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार की जयंती मनाई गई*
*महान क्रांतिकारी वीर मनीराम अहिरवार को राष्ट्रीय शहीद का दिया जाये : जे.एन . कांसौटिया पूर्व आईएएस*
___________________________
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल
___________________________
भोपाल। बहुजन समाज में जन्में महापुरुषों और महान क्रांतिकारी, देश की आजादी में अपनी कुर्बानी देने वाले ऐसे महानायक हुए है। जिनको जातिवाद , घृणा और हीन भावना रखने वाले लोगों ने इतिहास के पन्नों में दबा कर रख कर अपनी ही महत्वाकांक्षा को बढ़ाते हुए उन्होंने अपने ही महापुरुषों को उजागर किया है । जिसके कारण जिन महापुरुषों ने वास्तव में देश व समाज के लिए काम किया उनको ही लोग नहीं जान पाये। ऐसे ही वीरांगना झलकारी बाई कोरी थी जिन्होंने अंग्रेजों से मुकाबला कर अपनी जान देश के लिए बलिदान कर दी तथा पूरी बहुजन समाज को गौरवान्वित किया है। वही मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति की अहिरवार समाज में जन्में अमर शहीद वीर सपूत मनीराम जी थे। जिन्होंने देश की आजादी के आंदोलन में सन 1942 में भाग लेते हुए गोंडवाना राज्य के लिए बचाने के लिए अंग्रेजी सेना से 23 अगस्त 1942 को युद्ध लडा़ और जीत कर अंग्रेजों को लहू लुहान कर गांव से खदेड़ कर इस देश की आजादी के लिए अपनी जान न्यौछावर कर रविदास वंशज समाज का गौरव बढ़ाया है।
जयंती के मुख्य अतिथि जे. एन. कांसौटिया थे, विशेष अतिथि आर. एन. ठाकुर , राधेश्याम मीणा एवं पटेल हीरालाल सौधिया थे। जबकि अध्यक्षता महंत परमसुख शाक्य ने की। कार्यक्रम के शुभारम्भ में अतिथि गणों ने वीर मनीराम और वीरांगना झलकारी बाई, बाबा साहेब अम्बेडकर व भगवान बिरसा मुंडा जी के चित्र पर पुष्प माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। कबीर मिशन समाचार पत्र के सैकड़ों पत्रकार एवं विभिन्न समाचार पत्र के पत्रकार गण, यूट्यूब चैनल के सैकड़ों पत्रकार कार्यक्रम में शामिल होकर शहीदों को नमन किया। मंच का संचालन माधव सिंह अहिरवार ने किया। मुख्य अतिथि कांसौटिया पूर्व आईएएस ने कहा कि हमारे महापुरुषों के द्वारा जो बलिदान दिया है वह देश और समाज के लिए दिया है। जिन्हें सरकार द्वारा सम्मान दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पखवाड़ा के में मनाई गई।
कबीर मिशन के संस्थापक इन्दर सिंह वर्मा ने बताया है कि कबीर मिशन के सैकड़ों पत्रकार इस कार्यक्रम में आकर हमारे देश के महान क्रांतिकारी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन कर उन्हें सम्मान दिलाने की आवाज उठा रहे है यह हमारे लिए गौरव की बात है। तथा मध्यप्रदेश के अनेकों पत्रकार, संपादक, चैनल रिपोर्टर, लेखक, साहित्यकार, विद्वान एवं अधिकारी, कर्मचारियों और समाज संगठनों के सम्मानित पदाधिकारी वीरांगना झलकारी बाई एवं अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार को श्रद्धांजलि अर्पित कर मध्यप्रदेश सरकार से मांग करते हैं
कि शहीद वीर मनीराम अहिरवार को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा दिया जाये। तथा उनकी जन्म भूमि चीचली तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर में उनकी स्मृति में विशाल स्मारक, सामाजिक प्ररेणा केंद्र बनाते हुए शहीद परिवार को सम्मान करते हुए अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग की लम्बें समय से मांग की जा रही है उसे शीघ्र पूर्ण किया जाये। ताकि महान क्रांतिकारी और देश की आजादी में योगदान देने वाले ऐसे महापुरुषों की यादगार सदैव जीवित रहें।
आदिवासी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी आनंद शयाम ने इस अवसर पर गोंड समाज से आवाहन किया है कि हमारे गोंडवाना राज्य की रक्षार्थ में अपनी जान की बाजी लगाने वाले वीर मनीराम अहिरवार जी को हमारे समाज के हर लोगों के माध्यम से आवाज उठनी चाहिए कि वीर मनीराम जी को सम्मान दिया जाये।
कार्यक्रम के विशेष अतिथियों व अध्यक्षता कर रहे महंत परमसुख शाक्य ने भी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन कर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया है कि संविधान दिवस के अवसर पर अनेकों समाज के लोगों द्वारा मध्यप्रदेश में यात्रा की जा रही है जिसके माध्यम से महापुरुषों के लिए सम्मान दिलाने की आवाज उठाई जायेगी।
वही विभिन्न सामाजिक संगठनों के सरोकारी, मेजर मनोज राजे, नरेश नरपुरिया बसपा, रिक्कू अहिरवार बसपा, महेश वर्मा सेवा निवृत्त अक्षर, राजगढ़,कमल कुशवाहा,अमित बंसोड़, दिलीप मस्के, बलवान सिंह कुशवाहा,शिवनारायण पत्रकार, श्रीमती आरती विशवकर्मा,पूजा अहिरवार, सनी उज्जवल पत्रकार,मुकेश गौर,
, शाहिद अख्तर बसपा नेता,जितेंद्र मकवाना, वर्ती पत्रकार,नीलू गुप्ता, पवन परिहार पत्रकार,सुनील बोरसे, आसिफ जकी एवं अनेकों प्रतिनिधि जयंती कार्यक्रम में आकर वीरांगना झलकारी बाई कोरी और वीर मनीराम अहिरवार जी को नमन किया शहीद मनीराम अहिरवार के पौता मूलचन्द मेधोनिया ने कार्यक्रम में पधारे सभी सम्मानित पत्रकार गणों का आभार व्यक्त किया कि अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार को सम्मान दिलाने के लिए आप जो भी सहयोग कर रहे है शहीद परिवार आप सभी का सदैव आभारी रहेगा। जयंती पर नरसिंहपुर शहीद नगरी चीचली के छोटू भाईजान ने वीर मनीराम अहिरवार की गौरव गाथा सुनाते हुए कहा कि मुझे गर्व होता है कि मैंने शहीद नगरी में जन्म लिया है।
कार्यक्रम के समापन के बाद कबीर मिशन के संस्थापक इन्दर सिंह वर्मा ने आभार प्रकट करते हुए विभिन्न जिले आये पत्रकार गणों का स्वागत करते धन्यवाद ज्ञापित किया।







