टेमनी गांव से नागालैंड राज्य तक का सफर

 

टेमनी फुटबॉल क्लब की खुशी परते बनी इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 10 गोल के साथ प्रतियोगिता की टॉप स्कोरर ।

आशीष उघड़े जिला बैतूल‌ (सारनी)। टेमनी फुटबॉल क्लब ने जूनियर बालिका ओपन नेशनल में अपना खाता खोला
बैतूल जिले के छोटे से गांव टेमनी जो आज अपने फुटबॉल खेल को लेकर काफी सुर्खियों में रहता है,उसमें एक नया अध्याय जुड़ गया है, क्लब के होनहार खिलाड़ियों में पिंकी उइके , हर्षल भलावी और खुशी परते ने इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर नेशनल कैंप में जगह बनाई और अब फाइनल सिलेक्शन लेकर मध्य प्रदेश टीम का हिस्सा बने इस टीम ने सिर्फ 11 खिलाड़ियों के साथ ही इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल टूर्नामेंट सिंगरौली में फाइनल तक का सफर तय किया 11 खिलाड़ियों में से 8 खिलाड़ियों का चयन नेशनल कैंप के लिए किया गया अब 8 में से 7 खिलाड़ी मध्य प्रदेश टीम का हिस्सा बने मध्य प्रदेश टीम ने 18 नवंबर को सिंगरौली से नागालैंड के प्रस्थान किया और 23 नवम्बर को अपने पहले मुकाबले में हिमाचल प्रदेश को 5- 0 से हराकर अपने टूर्नामेंट की शुरुआत की इससे पहले भी सब जूनियर बालिका वर्ग में सरस्वती भलावी ने असम राज्य में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया था

इस क्लब से लगातार राज्य स्तर पर राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी निकल रहे है इसी क्लब से ही स्कूल नेशनल में भी खिलाड़ियों का चयन हुआ है लगभग 20 खिलाड़ी नेशनल लेवल पर और 80 से ज्यादा खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके है जिला फुटबॉल संघ बैतूल और सभी शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है ।