भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित l
आशीष उघड़े जिला नर्मदापुरम। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा नर्मदापुरम जिले में आयोजित की गई। यह परीक्षा पूरे देश में आयोजित की जाती है।नर्मदापुरम जिले के जिला परीक्षा प्रभारी चंद्र मोहन गौर ने बताया कि नर्मदापुरम जिले के 280 विद्यालय एवं 10 महाविद्यालय में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा गायत्री परिवार द्वारा आयोजित की गई, जिसमें लगभग 14000 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस परीक्षा में कक्षा पांचवी से बारहवीं तक एवं महाविद्यालय स्तर पर आयोजित हुई । जिला गायत्री परिवार के सैकड़ों गायत्री परिजनों ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया । नर्मदा पुरम से चंद्र मोहन गौर परीक्षा जिला प्रभारी, तुलसीराम बावरिया , परसराम बातोसिया ,ओम प्रकाश गौर, उमेश कुमार सिंह, शिव दयाल सूर्यवंशी, संतोषी यादव ,अशोक यादव ,सुरेश सराठे मनोज मेहरा सुश्री दीप्ति गोहिया, इटारसी से कमल किशोर पाटीदार, राजेश चौरे ,राजेश पटेल, लखन पटेल
,देशमुख ,ज्योति बडोदिया अरविंद कुमार डोलरिया से शेखर सिंह राजपूत ,भगत सिंह राजपूत,माखननगर संदेश अग्रवाल ,महेश खंडेलवाल, सुरेश अग्रवाल सोहागपुर से हरिप्रसाद मांधाता ,पिपरिया से सुबोध बरोलिया ,प्रेम नारायण पटेल, रामेश्वर पटेल बनखेड़ी से कैलाश राय संतोष राय आदि परिजनों का विशेष सहयोग रहा ।







