47 अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारणी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
धर्मेंद्र खेर को पूरे प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा गोल एवं बेस्ट स्ट्राइकर का पुरस्कार मिला।
धर्मेंद्र खेर और शीतल कुमार का नेशनल टीम में हुआ सिलेक्शन।
जिला बैतूल (सारणी)। 47 अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल मैं आयोजन किया गया जिसमें कुल 13 रीजनल टीमों ने भाग लिया गया सारणी का पहला ही मैच उज्जैन से खेला गया, जिसमें सारणी ने 6-0 से शानदार जीत अपने नाम की सारनी की ओर से मुरारी सिंदूर एवं धर्मेंद्र खेर ने 3-3 गोल कर सारणी को विजय बनाए । वहीं प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल मैच सारणी और रीवा के बीच खेला गया जिसमें सारणी 2-0 से विजय रही सारणी की ओर से धर्मेंद्र खेर ने शानदार प्रदर्शन करते हुये 2 गोल किये और अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा और सेमीफाइनल मैच सारणी और अमरकंटक के
बीच में हुआ जिसमें सारणी को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा तीसरी पोजीशन के लिए सारणी और इंदौर के बीच मैच खेला गया जिसमें सारणी 2-0 से विजय रही जिसमें टीम के दो सीनियर खिलाड़ी मुरारी सिंदूर एवं अजय डांगी द्वारा शानदार 1-1 गोल कर के अपनी टीम को प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया । बेस्ट स्ट्राइकर का खिताब धर्मेंद्र खेर को दिया गया धर्मेंद्र खेर ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा पांच गोल मारे और सारणी टीम की ओर से धर्मेंद्र खेर एवं शीतल कुमार का सिलेक्शन नेशनल टीम में हुआ 20 से 23 तारीख को पंजाब में खेला जायेगा सारणी टीम में मैनेजर सुनील सेलकरें, कप्तान मुरारी सिंदूर, अजय डांगी, धर्मेंद्र खेर, आनंद कुमार, शीतल कुमार, घनश्याम उईके, सुरेंद्र विश्वकर्मा, विवेक मरकाम ,वीरेंद्र इवने ,अरुण मरावी, अरुण मिश्रा, मुकेश साहू, आशीष पांडे, राहुल सालोडे, एवं योगेंद्र राजपूत सभी का शानदार प्रदर्शन रहा हैl मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड सारनी को गौरवान्वित किया है। उल्लेखनीय है कि आगामी सिलेक्शन नेशनल टीम में हुआ है, प्रतियोगिता के लिए सारनी से धर्मेंद्र खेर और शीतल कुमार का चयन किया गया है।इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता व्ही. के. कैथवार अतिरिक्त मुख्य अभियंता एस. एन. सिंह , स्पोर्टस सेक्रेटरी उल्लास देशमुख
और महा प्रबंधक नरेश पनवार ने टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। और साथी सारणी टीम की ओर से सारणी के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी स्वर्गीय श्याम डोंगरे की स्मृति में सारणी टीम की ओर से विशिष्ट पुरस्कार नगद ₹ 3100 रुपए एवं मोमेंटो मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट को दिया गया ।







