*निर्वाचन नामावली के गहन पुनरीक्षण पार्षदों, सरपंचों की बैठक, बी.एल.ओ. घर-घर जाकर फार्म में भरेंगे मतदाताओं की जानकारी*

आशीष उघड़े जिला बैतूल‌ (सारनी) ।आमला विधानसभा-130 के सारनी क्षेत्र के 97 मतदान केंद्रों पर शुरू हुआ एस.आई.आर का कार्य, आमला एसडीएम ने दी जानकारी, नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगण एवं सरपंच रहे मौजूद।_

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में मंगलवार 4 नवंबर को फोटो निर्वाचक नामावली 2025 के गहन पुनरीक्षण एस.आई.आर के तहत बीएलओ द्वारा डोर टू डोर अनुलंग्नक/गणना पत्रक वितरण को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आमला विधानसभा क्षेत्र-130 के सारनी क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 01 से 97 तक के मतदान केंद्रों से संबंधित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर एसआईआर की जानकारी दी गई। आमला विधानसभा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी(रा.) शैलेंद्र बड़ोनिया ने सर्वे को लेकर विस्तार से जानकारी दी।

नगर पालिका सभाकक्ष में दोपहर 1 बजे से फोटो निर्वाचक नामावली 2025 के गहन पुनरीक्षण (एस.आई.आर) को लेकर बैठक शुरू हुई। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे,उपाध्यक्ष जगदीश पवार,पार्षदगण, सरपंचगण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के.मेश्राम,नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया,थाना प्रभारी जयपाल इवनाती के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित हुए। आमला एसडीएम शैलेंद्र बडोनिया ने फोटो निर्वाचक नामावली 2025 के गहन पुनरीक्षण (एस.आई.आर) को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची से 2025 की मतदाता सूची का मिलान किया जा रहा है। इसके लिए बीएलओ एवं अन्य वालंटियर घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी एकत्रित करेंगे। मंगलवार से विधानसभा के सारनी क्षेत्र में उक्त कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बीएलओ घर-घर जाकर फार्म में जानकारी भरवाएंगे। जानकारी संबंधित पावती भी मतदाताओं को दी जाएगी। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से एस.आई.आर. में पूर्ण सहयोग देने और मतदाताओं की संपूर्ण जानकारी

बीएलओ के माध्यम से फार्म में भरवाने का आग्रह किया है। बैठक में पार्षद छाया अतुलकर, भीम बहादुर थापा, मीना सिंह, किरण झरबड़े, ज्योति नागले, चंद्रा सोनेकर, प्रवीण सोनी, हरिता पाल, इशरत बी, गणेश महस्की, मो. ताहरि अंसारी, जफर अंसारी, अनिता बेलवंशी, अजाबराव धोटे, आकाश पंद्राम, बेबी बिंझाड़े, दरशथ सिंह जाट, सरपंच भैयालाल बैठे, कम्मो वरकड़े, शांति उइके, सानू सिलू, रामदयाल वटके, बिस्सो धुर्वे, मिश्रीलाल परते, सम्मी सलाम, यशोदा मर्सकोले, बीएलओ सुपरवाइजर नरेंद्र सूर्यवंशी, मास्टर ट्रेनर रमेश पाटिल, बीएल मरकाम समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

 

द्वारा निर्वाचन शाखा