*ग्राम भारती महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती भारती अग्रवाल को मिला “कर्मवीर सम्मान” महिला सशक्तिकरण एवं समाज सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए किया सम्मानित*

 

दैनिक भास्कर बैतूल द्वारा आयोजित भव्य “कर्मवीर सम्मान समारोह” में ग्राम भारती महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती भारती अग्रवाल को महिला सशक्तिकरण एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान माननीय श्री हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश अध्यक्ष एवं माननीय श्री योगेश पंडाग्रे, आमला–सारनी विधायक द्वारा भेंट किया गया। समारोह में जिले के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं विशेष अतिथियो की उपस्थिति रही।
संस्था अध्यक्ष श्रीमती भारती अग्रवाल ने इस सम्मान के लिए दैनिक भास्कर बैतूल की संपूर्ण टीम के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि
यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि उन सभी महिलाओं का है, जो समाज सेवा और सशक्तिकरण की दिशा में मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं। यह सम्मान हमें और अधिक समर्पण व ऊर्जा के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है।”

गौरतलब है ,कि ग्राम भारती महिला मंडल पिछले 40 वर्षों से महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं के सामाजिक आर्थिक उत्थान के क्षेत्र में सक्रिय रूप से सतत कार्यरत है । संस्था बैतूल जिले के साथ अन्य जिलों में अनेक सराहनीय पहल कर चुकी है। भविष्य में भी संस्था द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं संपूर्ण विकास के लिए कार्य किए जाएंगे।