उर्जा विभाग के विभिन्न भत्ते पुनिर्रीक्षित करने हेतुं अभियंता संघ ने उर्जा मंत्री को लिखा पत्र; राज्य शासन की तर्ज पर पुनिर्रीक्षित किये जाए उर्जा विभाग के विभिन्न भत्ते l
उर्जा विभाग के विभिन्न भत्ते पुनिर्रीक्षित करने हेतुं अभियंता संघ ने उर्जा मंत्री को लिखा पत्र; राज्य शासन की तर्ज पर पुनिर्रीक्षित किये जाए उर्जा विभाग के विभिन्न भत्ते l
आशीष उघड़े जिला बैतूल (सारनी)। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ के महासचिव विकास कुमार शुक्ला द्वारा उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को पत्र दिया। राज्य शासन की तर्ज पर सातवे वेतन मान के अनुसार उर्जा विभाग के विभिन्न भत्ते जैसे सी-आफ, नाइट शिफ्ट एलाउंस, कंपनसेटरी अलाउंस और कन्वेंस अलाउंस का भुगतान सातवें वेतनमान के अनुसार पुनिरीक्षित किया जाए ।
विकास शुक्ला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में विभिन्न भत्तों कि दरों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार संशोधित किया हैं। किन्तु 8 माह बीत जाने के बाद अभी तक उर्जा विभाग के विभिन्न भत्ते पुनिर्रीक्षित नहीं किये गए। ऊर्जा विभाग के महात्वपूर्ण भत्ते 20 वर्षों से पुनरक्षित नहीं किये गए हैं। जिसके कारण प्रदेश के अनुभवी अभियंता लगातार त्यागपत्र देकर अन्य संस्थानों में पलायन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विद्युत क्षेत्र की सभी सेवाओं में हमारे प्रदर्शन का मूल्यांकन आज NTPC, MPPGCL एवं अन्य राज्यों को आधार मानकर किया जा रहा हैं। जबकि मध्य प्रदेश में उक्त भत्ते अन्य राज्यों की तुलना में चौथाई के समतुल्य भी नहीं दिए जा रहे हैं। अत: राज्य शासन के द्वारा विभिन भत्तों के पुनरीक्षण उपरान्त वर्तमान परिदृश्य में उर्जा विभाग के अंतर्गत विभिन्न भत्तों को भी तत्काल पुनरीक्षित किया जाए।
अभियंता संघ ऊर्जा मंत्री से मांग करता है कि ऊर्जा विभाग कि समस्त उत्तरवर्ती कम्पनियों में कार्यरत कार्मिकों को मिलने वाले सभी प्रकार के अलाउंस शीघ्र-अतिशीघ्र का भुगतान सातवें वेतनमान के अनुसार पुनरीक्षित करने हेतु संबंधितों को निर्देशित करे।







