सरस्वती विद्या मंदिर सारणी में नवीन प्रवेश प्रारंभ
विद्यालय में आज वार्ड क्रमांक 10 निवासी श्रीमती रविता बोसाम पति स्वर्गीय नीलम बो द्वारा अपने बच्चे को आगे पढ़ने के लिए
नगर के समाजसेवी आगे आए जिसमें श्रीमती इंदु बाईं अरमर कर
श्री नागेंद्र जी निगम श्री रेवा शंकर मगरदे द्वारा साक्षी वोसम के परिवार की आर्थिक स्थिति गरीबी स्थिति को देखते हुए बच्चों की पुस्तक कॉपी किताब एवं स्कूल की फीस श्रीमती इंदु बाईं अमर कर द्वारा जमा की गई
श्रीमती रविता मौसम ने बताया कि मेरे बच्चों की आगे की पढ़ाई और भविष्य को देखते हुए मैंने समाज के समाज सेवइयां द्वारा निवेदन किया था
जिसमें उन्होंने मेरी बच्ची की फीस जमा कर काफी किताब की व्यवस्था की
मैं सहयोग करने वाले सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं
एवं सहयोग की प्रेरणा देने वाले समाजसेवियों से आग्रह किया गया