आज से होंगी यूनियन की द्वार सभा

पाथाखेड़ा ,दिनांक 3/07/ 2025 को सीटू कार्यालय में संयुक्त मोर्चा एटक एचएमएस सीटू एवं इंटक संगठन की बैठक की गई जिसमें 9 जुलाई 2025 को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल के लिये सभी माइन और रीजनल वर्कशॉप पर श्रमिक संगठनों द्वारा द्वार सभा लेकर देशव्यपी हड़ताल के मुद्दों को मज़दूरों के सामने रख मांग पत्र को विस्तार से समझने के लिये यूनियन ने अपने अपने प्रतिनिधि द्वार सभा के लिये नियुक्त ये द्वार सभा 4/7/25 से 8/7/25 तक प्रतिदिन तीनों पाली में माइन पर होंगी औऱ वर्कशॉप पर सुबह होंगी । जिसमें काली श्रम संहिता वर्तमान सरकार मजदूरों

पर लागू करने जा रही है उसके विरोध में पूरे देश में भारत की केंद्रीय यूनियन इस हड़ताल में शामिल है। सयुंक्त मोर्चा आज सीटू कार्यालय में आंदोलन को सफल बनाने के लिये बैठक की गई जिसमें यूनियन प्रतिनिधि मैं आशिक खान ,महेन्द्र यादव ,संजय सिंह, ओमकार शुक्ला, गणेश गुजरे ,जे विवेकानंद, अतुल सूर्यवंशी इंद्रेश रघुवंशी, प्रमोद भारती उपस्थित रहे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.