*अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार के पोते मूलचन्द मेंधोनिया समाज रत्न सम्मान से सम्मानित*

भोपाल। राष्ट्रीय मूल निवासी चेतना मिशन के तत्वावधान में विगत दिनों सतगुरु कबीर साहेब जी की जयंती पखवाड़ा के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कबीर भजन गायक प्रितम मालवीय शाजापुर की भजन पार्टी द्वारा सतगुरु कबीर साहेब एवं बहुजन महापुरुषों के जीवन पर शानदार प्रस्तुति देते हुए सभी लोगों का दिल जीता।

कार्यक्रम उद्घघाटक एवं मुख्य अतिथि, आजाद सिंह डवास पूर्व आईएफएस भोपाल थे। जिन्होंने बहुजन समाज में लम्बे समय से समाज की सेवा करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अनुसूचित जाति के महान क्रांतिकारी शूरवीर मनीराम अहिरवार के सुपौत्र मूलचन्द मेंधोनिया जो की समाजसेवा, साहित्य सेवा और पत्रकारिता के माध्यम से समाज की आवाज बुलंद करते है। तथा वंचितों के हक अधिकारों के लिए सदैव लड़ाई के लिए समर्पित

रहते है। भोपाल के गांधी भवन के मोहनिया हाल में आयोजित गरिमामयी आयोजन में मेधोनिया को समाज रत्न अवॉर्ड प्रदान किया गया। उक्त सम्मान आजाद सिंह डवास एवं सी.एल. वंशकार संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय मूल निवासी चेतना मिशन नई दिल्ली द्वारा दिया गया।
समाज रत्न सम्मान मिलने पर अनेकों साथीयों, सामाजिक सरोकारों व शुभचिंतकों ने मूलचन्द मेंधोनिया को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.