मध्यप्रदेश भाजपा के मुखिया का आज होगा फैसला हेमंत,डीडी,गजेंद्र , सावित्री रेस में

 

बैतूल जिले से केंद्रीय मंत्री डीडी उइके, गीता उईके सहित 8 लोग करेंगे प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन में भागीदारी

(घोड़ाडोंगरी )मध्यप्रदेश भाजपा के नए मुखिया का इंतजार संभवतः मंगलवार शाम 6 बजे तक स्पष्ट हो जाएगी और माना जा रहा है 6.30 तक नामांकन प्रक्रिया के साथ ही मध्य प्रदेश भाजपा को नए प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा
काफी समय से भाजपा के लाखों कार्यकर्ता को मध्य प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष का इंतजार था लेकिन कोई न कोई कारण से अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया टलते जा रही थी मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष के लिए बैतूल जिले की निगाहे टिकी हुई है क्योंकि इस बार अध्यक्ष पद के लिए बैतूल जिले से जिन 2 नामों पर गंभीर विचार चल रहा है और संभवतः बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल का नाम रेस में पहले नंबर में है और यदि आदिवासी वर्ग की बात करे तो केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद दुर्गादास उईके का नाम पर भी केंद्र का नेतृत्व विचार कर रहा है
वहीं इस रेस मे यदि बात की जाए तो हेमंत ,और डीडी के साथ जिन 2 नामों में विचार चल रहा है उसमें खरगोन के सांसद और भाजपा जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री गजेंद्र पटेल और आदिवासी भाजपा नेत्री केंद्रीय मंत्री धार की सांसद सावित्री ठाकुर का नाम भी है
मध्यप्रदेश भाजपा के निर्वाचन को लेकर मध्यप्रदेश भाजपा संगठन ने सोमवार की देर शाम निर्वाचन न भाग लेने वाले प्रतिनिधियो की घोषणा की जिसमें मध्यप्रदेश के 17 विधायक ,3 सांसद सहित 379 प्रदेश प्रतिनिधि शामिल है इसमें बैतूल जिले से भी 8 भाजपा के प्रमुख लोगों को शामिल किया गया है

जिसमें केंद्रीय मंत्री डीडी उईके, घोड़ाडोंगरी की पूर्व विधायक गीता रामजीलाल उईके,पूर्व विधायक बैतूल अलकेश आर्य,नगर पालिका अध्यक्ष मुल्ताई वर्षा गड़ेकर,जगदीश पवार,नरेंद्र गड़कर,और भाजपा जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सीताराम चढ़ोकर को शामिल किया गया है जो मंगलवार और बुधवार प्रदेश कार्यालय में दो दिवसीय निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होंगे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.