*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग का आयोजन*

मंगल भवन में पीएम-सीएम के कार्यक्रम का किया सीधा प्रसारण, सभी 36 वार्डों में हुए कार्यक्रम*

_सामूहिक योग किया, प्रतिदिन योग करने का संकल्प।_

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी 36 वार्डों में वार्ड स्तर पर कार्यक्रम हुए। वहीं प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण भी किया गया।

मुख्य कार्यक्रम मंगल भवन सारनी में हुआ। यहां सुबह 6.30 बजे से भोपाल में आयोजित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इसके तुरंत बाद विशाखापट्टनम में आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इसके बाद सभी ने सीधा प्रसारण के माध्यम से दिए गए निर्देर्शों के अनुसार योगासन किए गए। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, विधायक प्रतिनिधि सुधा चंद्रा, पार्षदगण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम समेत अन्य लोग उपस्थित थे। सभी ने सामूहिक रूप से योगासन किया। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया। यही कारण है कि विगत 11 वर्षों से पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर नगर पालिका क्षेत्र के सभी 36 वार्डों में वार्ड स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में पार्षद दशरथ सिंह जाट, भीम बहादुर थापा, योगेश बर्डे, गणेश महस्की, अजाबराव धोटे, प्रवीण सोनी, पीजे शर्मा, नागेंद्र निगम, राजकुमार नागले, कुबेर डोंगरे, सतीश बौरासी, जगदीश आहूजा, रेवाशंकर मगरदे, विनय मदने, गुलाबराव पांसे, नारायण खातरकर कि अलावा एनयूएलएम के नोडल अधिकारी केके भावसार, उपयंत्री रविंद्र वराठे, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.