*विधायक के प्रयास से स्वीकृत हुई सड़क, जल्द होगा भूमि पूजन*

 

घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके के प्रयासों से पतौवापुरा चिखल्दाखुर्द रेलवे गेट से वाया बांकाखोदरी होकर कुसमरी मरदानपुर जोड़ तक 5 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है। इससे क्षेत्र के लगभग 1 दर्जन गांवों बांकाखोदरी, कामठी ,कुसमरी मरदानपुर,दोड़ी,भुमकाढाना,छिमड़ी, गुवाड़ी,धपाड़ा,रानापुरा,भातना,धांसई को फायदा होगा और शाहपुर ब्लाक मुख्यालय आने-जाने में कम दूरी तय करनी पड़ेगी।

ग्रामीणों की मांग और प्रयासों के बाद यह सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है। इस कार्य में युवा नेता नवील वर्मा की मेहनत और ग्रामीणों के सहयोग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिसके परिणामस्वरूप यह परियोजना सफल हुई है।
पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इस सड़क निर्माण कार्य को 4 करोड रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा

इस सड़क से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व शाहपुर से सीधा जुड़ाव होगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। टेंडर प्रक्रिया के बाद मनीष तनवर ठेकेदार को कार्य का ठेका मिला है। जल्द ही विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके द्वारा भूमि पूजन किया जाएगा।

विधायक ने क्षेत्र के लोगों को बधाई दी है और कहा है कि वे क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे। इस सड़क निर्माण से क्षेत्र के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी और क्षेत्र का विकास होगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.