अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद
राष्ट्रीय बजरंग दल
छात्र परिषद के साथ
जनसेवा कल्याण समिती एवं अन्य हिंदु संगठनों ने मिलकर
हनुमान जन्मोत्सव पर रैली का आयोजन किया जनपद चौक आमला पर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया रैली कनौजिया श्री हनुमान मंदिर से होकर आमला के मुख्य मार्ग होते हुए बोडखी एवम ग्राम हसलपुर राम मंदिर में रैली समापन किया जिसमें हनुमान जी के रूप लिए नवनीत मालवी ,
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ,
राष्ट्रीय बजरंग दल के तहसील अध्यक्ष राज ठाकुर ,जिला अध्यक्ष संजू यादव ,जिला प्रभारी जगन्नाथ यादव ,तहसील मंत्री सावन चौहान अभिषेक टिकारे ,
नितिन सिंह ठाकुर ,राहुल ढेंडेजी, अमित यादव ,
सुभम खातरकर ,प्रमोद पवार ,अनिकेत, यश, साहिल, जानू ,
मोना, चेतन, वंश, एवं अन्य बजरंगी भक्त मौजूद रहे।