्रानीपुर पुलिस से बनाया सौहार्द होली पर्व रानीपुर। प्रतिवर्षाअनुसार इस वर्ष भी इस वर्ष भी थाना प्रभारी अवधेश तिवारी के नेतृत्व में धुरेडी पर्व के दूसरे दिन रानीपुर थाना परिसर में ग्राम पंचायत सरपंच पूरनर्धुर्वे उप सरपंच धीरेंद्र सिंह ठाकुर एवं मय स्टाफ द्वारा धुलेंडी
पर्व का आयोजन किया गया एवं शुभकामनाएं एवं शांतिपूर्ण तरीके से थाना परिसर में होली पर्व आयोजन आयोजित किया गया सभी ने एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं प्रेषित की गई उसके पश्चात थाना प्रभारी के मार्ग निर्देशन में रानीपुर बस स्टैंड पर वह नगर के ग्रामीणों को गुलाल एवं अबीर लगाकर माताएं बहनों से आशीर्वाद प्राप्त किया उसके पश्चात थाना प्रभारी एवं थाने की एएसआई भारत लाल बोरासी
द्वारा ग्रामीण जनो को होली पर्व की बधाइयां प्रेषित की गई बधाइयां प्रेषित करने में रानीपुरथाना सहित पुलिस विभाग के समस्त कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित थे बधाइयां प्रेषित करने के पश्चात उच्च अधिकारियों के निर्देश प्राप्त होने के उपरांत घोडोंगरी में आयोजित होने वाले भगोरिया मेलारानीपुर थाने के पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी तैनात करने के बाद वह यहां से बैतूल के लिए रवाना हुए कार्यक्रम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी अवधेश तिवारी ए एस आई भारत लाल वारौसी, प्रेमलाल परतें, भारत लाल वारौसी, प्रधान , तरुण पटेल जाकिर खान सतीश पटेल धनीराम पांडे अखिलेश सिंह राजेंद्र भलावी
ममहेश इवने सरपंच पुरनधुर्वे उप सरपंच धीरेंद्र सिंह ठाकुर महेश वर्मा उत्तम राठौड़ लतीफ सैनी शहितरानीपुर के वरिष्ठ नागरिक एवं नागरिक एवं ग्रामीण मौजूद थे