एसडीएम शाहपुर ने घोड़ाडोंगरी तहसील में पटवारीयों की बैठक ली।
बैठक में शासन के निर्देशानुसार एवं श्रीमान कलेक्टर महोदय के निर्देश के अनुसार बकाया परिवर्तित भू राजस्व (डायवर्सन राशि) तीन दिवस में शतप्रतिशत जमा करवाने के निर्देश दिए इस दौरान एसडीएम द्वारा हल्कावार पटवारीयों की समीक्षा ली गई। जो बकायादार परिवर्तित भू राजस्व नहीं जमा करते हैं उनके विरूध्द नियम अनुसार कुर्की की कार्रवाई करने के निर्देश तहसीलदार और नायब तहसीलदार को दिये।
इस दौरान डॉ. अभिजीत सिंह एसडीएम, महिमा मिश्रा तहसीलदार पीएस दीवान नायब तहसीलदार चोपना, संतोष पथोड़िया नायब तहसीलदार सारनी, धुर्वे राजस्व निरीक्षक एवं तहसील घोड़ाडोंगरी के पटवारी उपस्थित रहे।