समस्त बकाया एवं चालू सम्पत्तिकर, जलकर एवं अन्यकर जमा नहीं किया तो होगी कुर्की*
सारनी। नगर पालिका में वित्तीय वर्ष समाप्ति के पूर्व टैक्स का भुगतान नहीं करने पर संपत्ति कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्ति की ओर है। समस्त बकाया एवं चालू सम्पत्तिकर, जलकर एवं अन्यकर नगरपालिका परिषद् सारनी की राजस्व शाखा में उपस्थित होकर तत्काल जमा करे। ऐसा नहीं करने की स्थिति में चल-अचल सम्पत्ति कुर्की करने की कार्यवाही एवं जलकर जमा नहीं किए जाने पर नल कनेक्शन काटे जाने की कार्यवाही की जाएगी। जिसकी समस्त जवाबदारी स्वयं बकायादारों की होगी।