होगा 24 घन्टे का अखंड हनुमान चालीसा का पाठ

पिपलेश्वर महादेव मंदिर की द्वितीय वर्षगाँठ पर होगा 24 घन्टे का अखंड हनुमान चालीसा का पाठ

घोड़ाडोंगरी:- घोड़ाडोंगरी नगर के होली चौक में स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर की द्वितीय वर्षगाँठ मनाने को लेकर मंदिर सेवा समिति ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमें 16 फरवरी पर मंदिर की वर्षगाँठ को उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया जिसमें आगामी 15 फरवरी को सुबह 8 बजे से अखंड हनुमान चालीसा का पाठ प्रारंभ होगा जो दूसरे दिन सुबह 8 बजे तक चलेगा इसके बाद रुद्राभिषेक आरती प्रसाद वितरण ततपश्चात भंडारे का आयोजन करने का निर्णय पिपलेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति ने लिया है मंदिर के वार्षिकोत्सव पर मंदिर को फूलों से सजाया जायेगा।

गौरतलब हो कि समिति ने मंदिर की प्रथम वर्षगाँठ पर पिछले वर्ष शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया था जिसमें सभी नगरवासियों ने सात दिन तक कथा का आनन्द लिया था।
समिति ने इस कार्यक्रम में नगर के सभी शिवभक्तों से निवेदन किया है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.