सीनियर पुरुष कबड्डी टीम का चयन 8 फरवरी को जे. एच महाविद्यालय बैतूल में ट्रायल होगा।
जिला बैतूल। कबड्डी संघ के सचिव नितेश राजपूत से प्राप्त जानकारी अनुसार मध्य प्रदेश राज्य अंतर जिला सीनियर पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन भोपाल अमोच्चोर व जिला कबड्डी फेडरेशन द्वारा 12 फरवरी से किया जा रहा है, इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जिला कबड्डी संघ बैतूल द्वारा टीम के लिए ट्रायल 8 फरवरी को शाम 4:00 बजे से जे. एच महाविद्यालय बैतूल में किया जायेगा। कबड्डी संघ के सचिव नितेश राजपूत ने बताया ट्रायल में शामिल होने के लिए पुरुष कबड्डी खिलाड़ी को एकेएफआई से कराया गया पंजीयन कार्ड लाना अनिवार्य है, इसके साथ अपना आधार कार्ड, दो पासपोर्ट फोटो, पुरुष खिलाड़ी का बॉडी का वजन 85 किलो से अधिक नहीं होना चाहिए । बैतूल कबड्डी संघ समस्त पुरुष खिलाड़ी से आग्रह करता है, कि अधिक संख्या में ट्रायल में उपस्थित होकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करें और अपनी जगह बैतूल कबड्डी टीम में सुनिश्चित करें।