श्री साई बाबा चरण पादुका स्थापना आज:-
घोड़ाडोंगरी नगर के दुर्गा चौक में स्थित श्री साई चौपाल के जीणोद्धार के बाद आज शिरडी साई धाम से लाई हुई साई बाबा चरण पादुका की स्थापना की जा रही है ,बाबा के चरण पादुका काली चौक, होली चौक, सिद्धेश्वर मंदिर व सराफा चौक से होते हुए दुर्गा चौक पहुंचेगी ,साई भक्तों के द्वारा शिर्डी नगर साई समाधि से लाई हुई साई बाबा के चरण पादुका की स्थापना आज दिन गुरुवार वैदिक विधि विधान से पूजन पाठ कर साई चौपाल में की जाएगी, स्थापना 11:00 से प्रारंभ होगी इसके पश्चात श्रीसाई बाबा की आरती एवं भोग के बाद खिचड़ी प्रसादी वितरण होगा चरण पादुका स्थापना स्थल पर संध्याकालीन साई भजन व कीर्तन का आयोजन भी साई भक्तों द्वारा रखा गया है ,
साई समिति ने श्रद्धालु भक्तों से कार्यक्रम में पधारने का आह्वान किया है , ज्ञात है कि साई चौपाल में साई भक्तों द्वारा समय-समय पर प्रसादी वितरण व भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता रहा है जहां साई चौपाल के सौंदर्यकरन के बाद पुनः बाबा की छायाचित्र के समक्ष श्री साई नाथ महाराज के चरण पादुका स्थापित किया जा रहे हैं साई चौपाल में की जाएगी ,