*रानीपुर पुलिस ने लूट दूसरा आरोपी को हमलापुर बैतूल से किया गिरफ्तार चार अभी भी फरार*
रानीपुर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लूट को अंजाम देने वाले दूसरा आरोपी को बैतूल हमलापुर से आरोपी संजू उर्फ संजय पिता कुंदन परते गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी के पास से वीवो कंपनी का लूटा हुआ एक मोबाइल भी जप्त किया है वहीं चार आरोपी अभी भी फरार हैं। गौर तलब है कि बीते दिनों पूर्व बैतूल-परासिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बंजारी माई के जंगल के पास हुई, जहां अज्ञात बदमाशों ने चाकू की नोक पर एक मोटरसाइकिल सवार दंपति से लूटपाट की।
*घटना का विवरण:*
बीती दिनों बैतूल से परासिया जा रहे मोटरसाइकिल चालक एवं उसकी पत्नी को दो वाहनों से आए अज्ञात लुटेरों ने रोक लिया और चाकू दिखाकर धमकाते हुए उनका मंगलसूत्र, नकदी एवं मोबाइल फोन छीन लिया। वारदात के दौरान ही किसी वाहन के सायरन की आवाज सुनकर आरोपी हड़बड़ा गए और पीड़ित की मोटरसाइकिल को सड़क किनारे गड्ढे में फेंककर जंगल की ओर भाग गए।
*पुलिस की त्वरित कार्रवाई:*
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया एवं एसडीओपी श्री रोशन जैन के निर्देश पर थाना प्रभारी अवधेश तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तत्काल इलाके में सर्च अभियान चलाया, जिसमें एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया गया
*अन्य 4 आरोपियों की तलाश जारी:*
थाना प्रभारी अवधेश तिवारी ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। प्रारंभिक जांच में संदेह जताया जा रहा है
*संगठित गिरोह के शामिल होने की आशंका:*
पुलिस को आशंका है कि इस वारदात में पेशेवर अपराधियों का हाथ हो सकता है, जो पूर्व में भी लूट एवं चोरी जैसी घटनाओं में संलिप्त रहे हैं। रानीपुर पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पूरी तरह खुलासा करेगी।
*पुलिस की पेट्रोलिंग से अपराधों पर लगाम:*
बैतूल-परासिया मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि रानीपुर पुलिस नियमित रूप से पेट्रोलिंग करती है, जिससे क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं कम होती हैं।
*पुलिस अपील:*
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराधों को रोका जा सके और समाज को सुरक्षित बनाया जा सके। आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी अवधेश तिवारी, प्रेमलाल परते, प्रधान आरक्षक तरुण पटेल, जाकिर खान, आरक्षक गौरव साहू ,राजेंद्र भलावी की अहम भूमिका रही।