कैंसर के विरुद्ध हम सभी को जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है – बीईओ एच.एस.रघुवंशी

कैंसर के विरुद्ध हम सभी को जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है – बीईओ एच.एस.रघुवंशी

घोड़ाडोंगरी ।सीएम राइज विद्यालय घोड़ाडोंगरी में विश्व कैंसर दिवस 4 फरबरी के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न गतिविधियां संचालित की गई जिसमें प्रातः काल प्रार्थना सभा में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एच.एस.रघुवंशी एवं प्राचार्य श्री विवेक तिवारी जी की उपस्थिति में सभी विद्यार्थियों/शिक्षको द्वारा कैंसर के विरुद्ध में शपथ लेता /लेती हूं कि कैंसर कारकों को अपने जीवन से दूर रखूंगा/रखूंगी साथ ही दूसरों को ऐसा करने से रोकेंगे /टोकेंगे की शपथ ली गई । प्रार्थना पश्चात कक्षा 10 वी एवं 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा कैंसर के विरुद्ध जागरूकता लाने हेतु चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई ।

भाषण प्रतियोगिता में रश्मि
माकोड़े ,आराधना कहार, खुशी साहू द्वारा कैंसर के विरुद्ध जागरूकता लाने हेतु विभिन्न कारकों को कैंसर के प्रकार एवं प्रारंभिक लक्षणों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया । विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में कैंसर के प्रकार लक्षणों को दर्शाते हुए एक सूक्ष्म प्रदर्शनी भी आयोजित की गई जिसका विद्यार्थीयो एवं शिक्षकों द्वारा भी अवलोकन किया गया । विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से कहा कि हम सभी को कैंसर के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है विद्यार्थी एवं शिक्षक एवं शिक्षा से जुड़े होने के कारण समाज में जागरूकता लाने का दायित्व भी हमारा है केवल विश्व कैंसर दिवस पर ही गतिविधियों या अभियान चलाने से हमें आशातीत सफलता प्राप्त नहीं होगी इसके लिए प्रतिदिन सार्थक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है इसके अंतर्गत विद्यालयों गांव एवं नगरों को पॉलिथीन मुक्त बनाना तंबाकू के सेवन न करने की समझाइस देना शराब का सेवन न करना ,विद्यालय परिसर गांव /नगर को स्वच्छ बनाना आदि आवश्यक है ।

 

विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया विद्यालय द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम की प्रशंसा विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई ।कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएम राइज विद्यालय के इको क्लब, प्रहरी क्लब एवं ओजस क्लब के विद्यार्थियों, शिक्षकों का योगदान रहा ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.