ए एस आई इंदल पवार को थाना परिवार ने दी भावभिनी विदाई रानीपुर। 31 जनवरी 2025 को रानीपुर थाने में अपनी सर्विस के 40 साल पूर्ण होने के पश्चात रानीपुर थाने में पदस्थ ए एस आई इंदल पवार को थाना परिवार रानीपुर द्वारा 31 जनवरी दिन शुक्रवार को शाम 6:00 बजे भावभिनी विदाई दी गई इस अवसर पर सारणी एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने अपने उद्बोधन में बताया कि पुलिस विभाग में आने वाली समस्याएं एवं उनका निराकरण कैसे किया जाता है आम जनता के बीच साफ सुथरी छवि किस तरह बनाई जाती है इसके उपरांत थाना प्रभारी अवधेश तिवारी के द्वारा सेवानिवृत्ति पर इंदल पवार के साथ आरक्षक पद से लेकर सहायक उपनिरक्षक के पद पर विभिन्न थानों में पदस्थ रहना बताया इंदल पवार एक
साफ़ सूथरी छवि के व्यक्ति रहे हैं उनकी सेवानिवृत्ति पर साल श्रीफल से स्वागत किया गया साथी उनके परिजनों के साथ उनको भावभीनी विदाई दी गई उक्त कार्यक्रम में सारणी एसडीओपी रोशन कुमार जैन, अवधेश तिवारी, थाना प्रभारी रानीपुर, आम्रपाली डहाट, भारत लाल बौरासी, प्रेमलाल परते, प्रधान आरक्षक जाकिर खान, पूनम तिवारी, एवं समस्त थाना स्टाफ मुख्य रूप से उपस्थित था