“मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” कार्यक्रम का आज जिले में होगा शुभारंभ
—-
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी मौसम 2024-25 के लिए “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” कार्यक्रम का आज 01 फरवरी को जिले में शुभारंभ किया जाएगा। किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक ने बताया कि “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” कार्यक्रम आगामी 15 मार्च 2025 तक जिले में चलेगा। जिसके अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामवार शिविर का आयोजन कर फसल बीमा पॉलिसी का वितरण बीमित कृषकों को किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार वर्तमान रबी मौसम में जिले के 81 हजार 830 किसानों द्वारा 260219 आवेदन पत्र फसल बीमा पोर्टल पर दर्ज कराये गये है, जिन्हें एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा फसल बीमा पॉलिसी उपलब्ध करायी जाएगी। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा कृषकों को पंजीकृत मोबाईल नंबर पर ई पॉलिसी प्रदान की गई है। कृषक स्वयं व्हाट्सएप चैट बोट (7065514447) के माध्यम से ई-पॉलिसी डाउनलोड कर सकते है। फसल बीमा अंतर्गत यह पॉलिसी किसानों के लिये प्रीमियम जमा की पावती होने के साथ-साथ फसल नुकसान अंतर्गत निर्धारित बीमा दावा प्राप्त करने हेतु आवश्यक दस्तावेज है। उन्होंने सभी किसानों से रबी 2024-25 में “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” कार्यक्रम के दौरान अपनी फसल बीमा पॉलिसी अवश्य रूप से कराए जाने की अपील की है।