महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मध निषेध संकल्प दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर कॉलोनी जन जागृति के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रही है इसी तारतम में दिनांक 30/1 /2025 को जिलाधीश महोदय एवं सामाजिक न्याय निशक्तजन कल्याण विभाग बैतूल के निर्देशानुसार,संस्था द्वारा विभिन्न स्थलों पर मध्य निषेध के लिए प्रेरित करने हेतु, विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ,वाद विवाद, नुक्कड़ नाटक, उद्बोधन गीत, रेली का आयोजन कर संस्था कार्यालय,शक्ति सदन, ग्राम पाढरा, चोर पाढरा, हराढाना आदि ग्रामों में मादक पदार्थ के सेवन की रोकथाम के लिए युवाओं एवं समाज को दुष् परिणामों से अवगत कराया गया। विभिन्न गतिविधियों के
माध्यम से मध निषेध संकल्प हेतु वातावरण निर्मित कर संकल्प पत्र एवं शपथ पत्र भी भरवा गए। विभिन्न स्थलों पर गतिविधियों में महिलाओं द्वारा एवं पुरुषों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। विजेताओं को प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार संस्था द्वारा दिए गए। संस्था की अलग-अलग टीम द्वारा अलग-अलग स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।