क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन

देवास

पीपरी/ मां सीतावन क्रिकेट क्लब पीपरी के तत्वाधान में स्थानीय ग्राउंड पर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन की शुरुवात सरपंच सुरेशराव पाटिल, अजय शर्मा,सुमित गुप्ता, अमित सोनी,सजन जामले, दुर्गेश सेन,राकेश शिंदे,जितेंद्र चौहान,सन्नी मेहता, के द्वारा की गई प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 21000 रुपए एवं ट्राफी सरपंच पुत्र पंकज पाटिल ,,

एवं दूसरा पुरस्कार 11000 एवं ट्राफी सोनी ट्रेडर्स पीपरी के द्वारा प्रदान की जाएगी, प्रतियोगियों में ग्रामीण टीम हिस्सा ले सकती है, प्रतियोगिता के प्रथम दिवस रोमांचक मुकाबले में पड़ाली, और पीपरी की टीम ने अपने अपने मुकाबले जीते जानकारी अर्पण जैन दी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.