पाथाखेड़ा मैं होगा वेकोलि स्तर की व्हालीबाल प्रतियोगिता मंगलवार से ।

पाथाखेड़ा मैं होगा वेकोलि स्तर की व्हालीबाल प्रतियोगिता आज से ।

,कोयलांचल पाथाखेड़ा मैं अंतर क्षेत्रीय व्हालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे वेकोलि ग्यारह एरिया की से टीम इस प्रतियोगिता भाग लेगी पाथाखेड़ा एरिया वेलफेयर अधिकारी सचिन नागर जानकारी देते हुए बताया कि पाथाखेड़ा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रगाण में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं जिसमें आज सुबह 10 बजे पाथाखेड़ा एरिया महाप्रबंधक एल के महापात्र सर इस तीन दिवसीय खेल उत्सव का शुभारभ करने और समापन कार्यक्रम दिनांक पांच दिसम्बर को वेकोली निर्देशक श्री बिक्रम घोष (वित्त/कार्मिक) वेकोली मुख्यालय नागपुर द्वारा किया जाएगा ।

एरिया वेलफेयर सदस्य मनीष सिंह ने बताया कि वेकोलिस्तर की इस प्रतियोगिता मैं वेकोलि के कामगारों के साथ साथ पूरे आस पास के जिले से भी बहुत से खेल प्रेमी आकर इस वालीबाल प्रतियोगिता का लुप्त उठाते हुए साथ ही हम पाथाखेड़ा के पूर्व खिलाड़ियों को जिन्होंने वॉलीबॉल मैं पाथाखेड़ा का नाम कोलइंडिया तक किया उनको भी उनका भी आगमन होगा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.