महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हम होंगे कामयाब मिशन के तहत घोड़ा डोंगरी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

घोड़ाडोंगरी । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हम होंगे कामयाब मिशन के तहत घोड़ा डोंगरी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों के अधिकारों सुरक्षा और कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी गई कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना इसमें घरेलू हिंसा

बाल विवाह लैंगिक समानता और पाक्सो अधिनियम जैसे विषयों पर चर्चा की गई साथ ही बाल विवाह मुक्त भारत का संकल्प दिलाते हुए रैली का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम में शामिल सीडीपीओ मेडम शशि इक्का ,पर्यवेक्षक अनामिका छारी ,पार्षद मैडम नेहा उइके, महिला मंडल के अध्यक्ष उर्मिला तिवारी, ब्लॉक समन्वयक मोहित चौकसे ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कंचन पांडे ,विमल रावल, विमला सलाम ,शमशाद बेगम ,कार्यक्रम में अन्य महिलाएं भी शामिल रही

Get real time updates directly on you device, subscribe now.