कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जिले में सभी निकायों के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर अलाव आदि की व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए थे

बढ़ती ठंड के मद्देनजर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने देर रात्रि भ्रमण कर व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण
—–
कलेक्टर ने सार्वजनिक स्थानों पर सो रहें लोगों को ऑटो में रेन बसेरे पहुंचवाया खुले में ना सोने की दी हिदायत
—–
रेन बसेरा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड इत्यादि प्रमुख स्थानों पर अलाव आदि की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए निर्देश

जिले में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जिले में सभी निकायों के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर अलाव आदि की व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में गुरुवार देर रात्रि कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ठंड के मद्देनजर शहर में की गई

व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने भ्रमण पर निकले।

सबसे पहले कलेक्टर रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने यहां सो रहे लोगों से चर्चा की और उनकी उचित व्यवस्था न दिखाई देने पर उन्हें ऑटो में रेन बसेरे पहुंचवाया। उन्होंने रैन बसेरे में भोजन और विश्राम की उचित व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए । इसके बाद कलेक्टर कोठी विहार स्थित बस स्टैंड पहुंचे। उन्होंने यहां भी सो रहे लोगों से चर्चा की और उन्हें स्वास्थ्य के दृष्टिगत ठंड में ना सोने की हिदायत दी। सो रहे व्यक्तियों को रेनबसेरा पहुंचवाया।

बढ़ती ठंड के दृष्टिगत कलेक्टर ने ऐसे सभी से आग्रह किया है कि खुले में ना सोए शासन द्वारा रैन बसेरे में उचित व्यवस्था की गई है। उसका लाभ लें। उन्होंने अधिकारियों को जिले में रैन बसेरे का विस्तार करने के भी निर्देश दिए

निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सतीश मत्सेनिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.