आधुनिक परिधानों की कटाई, सिलाई को करीब से देखा

व्यावसायिक पाठ्यक्रम की छात्राओं ने किया इंडस्ट्रियल विजिट

व्यावसायिक पाठ्यक्रम की छात्राओं ने किया इंडस्ट्रियल विजिट
(आधुनिक परिधानों की कटाई, सिलाई को करीब से देखा)
घोड़ाडोंगरी ।सीएम राइज विद्यालय घोड़ाडोंगरी की छात्राओं ने शनिवार व्यवसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत इंडस्ट्रियल विजिट किया । जहां उन्हें बैतूल के लोकप्रिय श्याम वस्त्र भंडार के संचालक पियूष भावसार एवम शिक्षिका आराधना सालोडे द्वारा इंडस्ट्री का विजिट कराया जहां छात्राओ ने आधुनिक विभिन्न प्रकार की सिलाई मशीन देखी, इलास्टिक मशीन सहित 1000 कपड़ों को एक साथ काटने वाला कटर देखा एवं मशीन पर उन्हें कैसे आधुनिक तरीके से विभिन्न डिजाइन में कैसे काटना एवम सिलना होता हे इंडस्ट्रीज विजिट के दौरान करीब से जानने का मौका मिला ।सीएम राइज विद्यालय की व्यवसायिक

पाठ्यक्रम की छात्राओं ने बताया कि हर बार इंडस्ट्रियल विजिट में कुछ नया सीखने का अवसर मिलता है । गौरतलब हो की सीएम राइज विद्यालय में छात्राओ द्वारा वर्कशॉप में आधुनिक डिजाइन की एक से बढ़कर एक परिधानों को सिलना प्रारंभ किया है ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.