सीएम राइज की छात्राओ ने देखा पुलिस म्यूजियम
क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शोर्य और वीरता को करीब से जानने का मौका मिला
घोड़ाडोंगरी । सीएम राइज विद्यालय घोड़ाडोंगरी की छात्राओं द्वारा जनजातीय गौरव पखवाड़ा, जागरूकता अभियान हम होंगे कामयाब के अंतर्गत आज रानीपुर थाने के पुलिस म्यूजियम को देखा जहां पुलिस म्यूजियम में क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शोर्य उनकी वीरता को कैसे चित्रित किया गया है करीब से जानने का मौका मिला । रानीपुर थाना प्रभारी श्री अवधेश तिवारी द्वारा सभी छात्राओ एवम शिक्षकों का स्वागत कर रानीपुर थाने के पुलिस म्यूजियम की जानकारी से अवगत कराया ।
छात्राओ ने देखा कैसे अंग्रेजों से लोहा लेने वाले क्षेत्र के महापुरुषों के छायाचित्र उनके हथियार व थाने में कुल्हाड़ी के निशान, उनके शोर्य और वीरता को बहुत ही अच्छा चित्रित किया गया है करीब से देखने और जानने का मौका मिला ।
छात्राओ ने बताया की हमे बहुत ही खुशी हुई कि हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियो के शोर्य,वीरता एवम उनके द्वारा प्रयुक्त हथियार को रानीपुर पुलिस म्यूजियम में देखने व जानने का अवसर मिला ।