दिव्यांग छात्रो ने खेलकूद में दिखाया अपना हुनर दिव्यांग बच्चे,सामान्य बच्चो से किसी भी स्तर में कमतर नहीं – गंगा उइके
घोड़ाडोंगरी विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जनपद शिक्षा केंद्र घोड़ाडोंगरी में आयोजित की गई ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके की उपस्थिति में मां सरस्वती का पूजन सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में जनपद शिक्षा केंद्र प्रभारी पी.सी.बोस द्वारा मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अतिथि पालक /छात्र/शिक्षक/ शिक्षिकाओं का हार्दिक अभिनंदन करते हुए दिव्यांग बच्चों के जीवन में खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शासन द्वारा इन छात्रों को मिलने वाली सुविधा के बारे में लोकप्रिय विधायक श्रीमती गंगा सज्जनसिंह उईके को जानकारी दी । मुख्यअतिथि विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह ने कार्यक्रम की समस्त विधाओं
चित्रकला, रंगोली, मेहंदी कुर्सी दौड़,चम्मच दौड़ आदि का अवलोकन कर इन दिव्यांग छात्रों की प्रशंसा की तथा अपने उद्बोधन में उपस्थित छात्र उनके पालकों का हौसला बढ़ाए रखते हुए निरंतर प्रयास करने की अपील की गई तथा कई उदाहरण प्रस्तुत करते हुए यह बताया कि दिव्यांग बच्चे सामान्य बच्चों से किसी भी स्तर पर कमजोर नहीं है। जीवन में दिव्यांगो को आगे बढ़ाना ही ईश्वर की सच्ची सेवा हे।कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं को भोजन एवं प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांग छात्रों को विधायक द्वारा ट्रॉफी मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया ।कार्यक्रम को भाजपा जिलाउपाध्यक्ष राजेंद्र मालवीय, मंडल अध्यक्ष राजेश महतो द्वारा संबोधित
करते हुए बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए इस प्रकार के आयोजन की प्रशंसा की गई । कार्यक्रम में जनपद शिक्षा केंद्र घोड़ाडोंगरी द्वारा मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष राकेश अरोरा, इंदल यादव जिला कार्यसमिति सदस्य विवेक जैन, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ बिहारे,केहूलाल यादव, वरिष्ठ नेता
मारूतिराव सोनारे,विकासखंड शिक्षा अधिकारी एचएस रघुवंशी ,सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य विवेक तिवारी घोड़ाडोंगरी चौकी प्रभारी आम्रपाली दाहत ,रानीपुर थाना प्रभारी श्री अबदेस तिवारी सहित क्षेत्र के पालक शिक्षक/ शिक्षिकाए एवं बीआरसी का स्टाफ उपस्थित रहा कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन एमआरसी सुभेश मालवीय ने किया ।कार्यक्रम का सफल मंच संचालन नितेश राठौर द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में अपनी लोकप्रिय विधायक को अपने बीच पाकर उपस्थित पालक एवम छात्र अति प्रसन्न नजर आए । कार्यक्रम समापन पश्चात सभी छात्र उत्साह पूर्वक अपने घर गए ।