ग्राम भारती महिला मंडल एवं विलेज इंडिया संस्थान के द्वारा जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत प्रचार प्रसार एवं क्षमतावर्धन गतिविधियों के क्रियान्वयन पर समीक्षा
नवाचार के अंतर्गत जल जीवन मिशन हेतु जनपद कार्यालय में पंचायत के सचिव ,ग्राम रोजगार सहायक के साथ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ,ISA ग्राम भारती महिला मंडल की बैठक का आयोजन किया कार्यपालन यंत्री श्री मनोज बघेल के मार्गदर्शन में सहायक यंत्री ,जिला समन्वयक , उपयंत्री ,विकास खंड समन्वयक के साथ जलजीवन मिशन के कार्यों के साथ आई.एस.ए. के रुप में ग्राम भारती महिला मंडल एवं विलेज इंडिया संस्थान के द्वारा जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत प्रचार प्रसार एवं क्षमतावर्धन गतिविधियों के क्रियान्वयन पर समीक्षा की गई ।
आज दिनांक 22.11.2024 श्री संजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी की अध्यक्षता में जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के सभा कक्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत नवाचार के रुप में इस बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का शुभारंभ श्री भूपेन्द्र मेनवे जिला सलाहकार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड़ बैतूल के द्वारा किया गया। श्री मेनवे द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायकों को जल जीवन मिशन की स्थापना एवं आवश्यकता से अवगत कराते हुए, जल की महत्ता एवं गुणवत्ता की जानकारी प्रदान की गई , जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत हर घर को शुद्ध पेय जल प्राप्ति की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए जिन गांवों में नलजल योजना का कार्य पूर्ण हो चुका है उन सचिवों को हरघर जल प्रमाणीकरण के साथ योजना के हस्तांतरण हेतु प्रेरित किया गया।
तत्पश्चात ISA की ओर से संस्था ग्राम भारती महिला मंडल से लीलाधर गढ़ेकर कार्यक्रम एवं वित्तीय प्रबंधक द्वारा समस्त आई.एस.ए. गतिविधियों जैसे जनसभा, सर्वे, ग्रामसभा, ग्राम कार्य योजना, पी.आर.ए. गतिविधि, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति निर्माण, समिति का बैंक खाता खोलना, बैंक खाते के उपयोग एवं आवश्यकता, विभिन्न प्रचार प्रसार गतिविधियॉ (प्रचार रथ, नुक्कड़ नाटक, दीवाल लेखन, पोस्टर, स्कुल प्रतियोगिता, रैली आदि) के साथ साथ ग्राम स्तर पर संग्रहित किए जाने वाली जन सहयोग राशि (5/10 प्रतिशत) एवं जलकर राशि पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रमुख श्रीमती भारती अग्रवाल द्वारा जल जीवन मिशन की सफलता हेतु सभी उपस्थित सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायकों से सहयोग हेतु निवेदन किया गया। उक्त कार्यक्रम में आई.एस.ए. टीम से शबनम शेख, संतोष हनोते, सुरज सिंह ,कुलभूषण रघुवंशी आदि उपस्थित रहे।