सारनी। प्रधानमंत्री आवस योजना (शहरी) के तहत पंजीकृत हितग्राहियों को आवास आवंटन हेतु शिविर का आयोजन शुक्रवार 22 नवंबर को दोपहर 2 बजे से नगर पालिका कार्यालय में किया गया है। शिविर के दौरान ऋण संबंधी कार्यवाही भी की जाएगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम ने बताया कि योजना के तहत पंजीकृत हितग्राहियों को लॉटरी के माध्यम से आवासों का आवंटन किया जाना है। इस हेतु उक्त शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में नवीन हितग्राहियों को आवासों का आवंटन किया जाएगा।
वहीं ऐसे पूर्व पंजीकृत हितग्राही जिन्होंने अंशदान की राशि जमा नहीं की है उन्हें शिविर में उपस्थित बैंकों के माध्यम से ऋण दिलाने संबंधित कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। शिविर में नवीन एवं पूर्व पंजीकृत हितग्राही ऋण प्राप्ति संबंधित कार्यवाही कर सकते हैं। शिविर के दौरान नवीन आवासों के पंजीयन भी किए जाएंगे।